गया : दशकों से शास्त्रीय संगीत व साहित्य के प्रति समर्पित सुर सलिला संस्था ने अब एक ट्रस्ट का रूप ले लिया है। न्यास के रूप में संस्था के आ जाने के उल्लास में इसके संरक्षक और पदाधिकार 26 नवम्बर की शाम सात बजे हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन कराने जा रहे हैं। खास बात यह कि इस कवि सम्मेलन में जमशेदपुर से अंकिता जैन, पुणे से निधि गुप्ता, यूपी से अखिलेश द्विवेदी शिरकत करेंगे। गयावासियों को न केवल गुदगुदायेंगे बल्कि बखूबी हसाएंगे भी।
इस कवि सम्मेलन की तैयारी जोरशोर से संस्था की ओर से चल रही है। हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन गया के विष्णुपद चांदचौरा स्थित सिजुआर भवन में होगा। इस बात की जानकारी सुर सलिला ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने दी। यही नही उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े शास्त्रीय कार्यक्रम उत्तर बाड़ा में गया से राजन सिजुआर को शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति का न्योता मिला है। गया घराने के राजन सिजुआर के साथ देश के प्रतिष्ठित बड़े घराने के फनकार मंच साझा करेंगे। यह गया के लिए गौरव की बात है।
सुर सलिला के पदाधिकारी महेश गुप्त, राजन सिजुआर और रवि आचार्य ने बताया कि अब तक सुर सलिला एक संस्था के रूप में शास्त्रीय संगीत साहित्य, पेंटिंग के संरक्षण व संवर्धन के लिए काम कर रही थी। लेकिन अब यह न्यास (ट्रस्ट) का रूप ले चुकी है। इससे इस संस्था को और भी बल मिलेगा और शास्त्रीय संगीत, साहित्य व पेंटिंग के क्षेत्र में बढ़चढ़ कर काम करेगी। ताकि गया के भी फनकार आगे बढ़ें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फलक पर गया जी का नाम रोशन करें। उन्होंने बताया कि गया घराना का शास्त्रीय संगीत में गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। उस इतिहास को संजोय रखने के लिए गया से कई युवा कलाकार तेजी से उभर रहे हैं जिसे गया घराना ने पोषित किया है।
आशीष कुमार की रिपोर्ट