Friday, September 26, 2025

Related Posts

पानापुर में निगरानी टीम की बड़ी कार्रवाई, कनीय अभियंता रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

छपरा/मधुबनी : निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (SUV) की टीम ने पानापुर प्रखंड में पंचायती राज विभाग के कनीय अभियंता राजा करीम को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी कनीय अभियंता राजा करीम चकिया पंचायत में योजनाओं के एमबी और जिओ टैगिंग के बदले कुल राशि की चार फीसदी राशि की मांग की थी। जिसे लेकर पीड़ित संतोष कुमार की शिकायत पर निगरानी टीम ने जाल बिछाया और अभियंता को पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद उसके आवास से नकदी और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए। विशेष निगरानी इकाई के डीएसपी राजकुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी।

30 हजार घूस लेते हुए निगरानी का हत्था चढ़े 2 व्यक्ति

मधुबनी में निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई हुई है। निगरानी विभाग की टीम आज बाबूबरही थाना क्षेत्र के भूपट्टी चौक पर धावा बोला और मधुबनी के जिला नियोजन पदाधिकारी मुनाल कुमार चौधरी व औपरेटर राहुल को 30 हजार घुस लेते रंगे हाथ धर दबोच लिया। पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।

बिछा संस्थान चलाने वाले हाजीपुर निवासी से नियोजन पदाधिकारी ने प्रतिमाह 5 हजार की मांग की थी – DSP अमरेंद्र हर विद्यार्थी

डीएसपी अमरेंद्र हर विद्यार्थी ने बताया कि कल यानी बुधवार को बिछा संस्थान चलाने वाले हाजीपुर निवासी से नियोजन पदाधिकारी ने प्रतिमाह पांच हजार रुपए की मांग की थी। वह भी रिश्वत के रुप में नियोजन पदाधिकारी ले रहे थे। जिला नियोजन पदाधिकारी 20 हजार और ऑपरेटर राहुल कुमार 10 हजार घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा। निगरानी विभाग के इस कार्रवाई से जिले में तैनात घूसखोर अधिकारियों और कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़े : निगरानी विभाग की कार्रवाई जारी, बेगूसराय व सहरसा में CO, डाटा एंट्री ऑपरेटर व मठाही ओपीध्यक्ष रिश्वत लेते गिरफ्तार

मनोरंजन पाठक और अमर कुमार की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe