डिजीटल डेस्क : UP में विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष बनने पर माता प्रसाद पांडे को दी बधाई तो पांडे बोले – गंभीर मुद्दों का सामना कर रहा यूपी। यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हुआ और 30 जुलाई को अनुपूरक बजट आना है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पांडेय का स्वागत किया, जिन्हें सदन में विपक्ष का नेता नियुक्त किया गया है।
Highlights
फिर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बधाई दी। बाद में माता प्रसाद पांडे ने कहा कि राज्य इस समय बहुत गंभीर मुद्दों का सामना कर रहा है- बाढ़ की, कानून व्यवस्था की और भ्रष्टाचार की भी। स्पीकर सतीश महाना ने उनसे कहा कि हम इन सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। आप विपक्ष के नेता हैं, आपको नोटिस देने का अधिकार है। हम इन सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। सरकार जवाब देने के लिए तैयार है। विधानसभा का मानसून सत्र विधानसभा का मानसून सत्र
विधानसभा का मानसून सत्र : सदन में साथ सीएम योगी संग पहुंचे दोनों डिप्टी, शिवपाल ने केशव पर कसा तंज
पहले दिन विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। सोमवार को सदन में समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने यूपी के डिप्टी सीएम केपी मौर्य पर कहा कि वह बड़बोले मंत्री हैं। उनके पास कोई काम नहीं है, वह सिर्फ लखनऊ से दिल्ली और दिल्ली से लखनऊ करते हैं। विधानसभा का मानसून सत्र
इससे पहले सदन में मानसून सत्र के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपने दोनों डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के साथ पहुंचने पर सभी कैमरों का रुख उधर को ही हो गया। बाद में इस संबंधी वायरल भी हुई। गत दिनों भाजपा में अंदरखाने चली खींचतान के बाद सदन में यह नजारा सियासी तौर पर पर सभी को चौंकाने वाला रहा।
लेकिन सपा की ओर से वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को अपने निशाने पर लिया जिन्हें उनके भतीजे और सपा मुखिया अखिलेश यादव भी लगातार निशाने पर लिए हुए हैं।
विधानसभा का मानसून सत्र : सीएम योगी बोले – उत्तर प्रदेश ने जिन ऊंचाइयों को प्राप्त किया, वह अभूतपूर्व और अविस्मरणीय
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मानसून सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी से अपेक्षा व आकांक्षा रखता हूं। उन्होंने कहा कि विपक्षी सदस्य जिन भी रचनात्मक मुद्दों को लेकर सदन का ध्यान आकृष्ट करना चाहेंगे। प्रदेश के विकास और जनता-जनार्दन से जुड़ी उन हर समस्याओं के समाधान के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्ध है। सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने फरवरी में ही अपना बजट पास किया था। विधानसभा का मानसून सत्र विधानसभा का मानसून सत्र
प्रदेश की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पहला अनुपूरक मांग मानसून सत्र में सदन में प्रस्तुत होगा। उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी उभरती अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर हुआ है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर राज्य के समग्र विकास के लिए काम कर रही है – चाहे वह सड़क, पानी, बिजली, स्कूल, अस्पताल या कानून और व्यवस्था हो। कल हम अनुपूरक बजट लाएंगे, हम राज्य के विकास को गति देने के लिए अपने काम में दृढ़ हैं।

विधानसभा का मानसून सत्र : राजा भैया समेत कई विधायकों ने छुए सीएम योगी के पैर
उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को दिलचस्प नजारा देखने को मिला। कई विधायकों और मंत्रियों ने सदन में सीएम योगी के उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। सीएम योगी ने भी विधायकों और मंत्रियों से हंसते-मुस्कुराते हुए बात करने के साथ ही हाथ जोड़कर उनका अभिवादन करते दिखे। सीएम योगी आदित्यनाथ के सदन में आते ही उनके पैर छूने की होड़ मच गई।
सीएम योगी के पैर छूने वालों में कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, मंत्री दया शंकर सिंह, विधायक मनीष असीजा, मंत्री संदीप सिंह, मंत्री गिरीश यादव और मंत्री सतीश शर्मा थे। इसके साथ ही सुभासपा (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) मुखिया ओम प्रकाश राजभर व अन्य विधायक हाथ जोड़कर सीएम से रूबरू हुए।
विधानमंडल का मानसून सत्र प्रारंभ होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने नवनिर्मित समिति कक्ष का उद्घाटन किया। उन्होंने विधानसभा में अध्यक्ष सतीश महाना के दो वर्ष स्मारिका का विमोचन भी किया।