नई दिल्ली: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से राजनीतिक सरगर्मी तेज है। एक तरफ सभी राजनीतिक दलों के नेता मतदाताओं को अपनी तरफ लुभाने की कोशिश में जुटे हुए हैं तो दूसरी तरफ नेताओं का जोड़ तोड़ भी जारी है। इसी कड़ी में दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान भर के सात दिग्गजों ने कांग्रेस का हाथ थामा है।
Highlights
दिल्ली में कार्यकम के दौरान माउंटेन मैन के नाम से विख्यात दशरथ मांझी के बेटे और जदयू के पूर्व सांसद समेत सात नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली।
सभी लोगों को ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के मीडिया एवं पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा और बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने माउंटेन मैन दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी, जदयू के पूर्व सांसद अनवर अली भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता निखत अब्बास, आम आदमी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता निशांत आनंद, बिहार में अखिल भारतीय प्रजापति कुम्हार संघ के राज्य अध्यक्ष मनोज प्रजापति, देश के मशहूर हार्ट सर्जन पद्मश्री डॉ जगदीश प्रसाद और प्रसिद्ध लेखक फ्रैंक हुजुर ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Deputy CM विजय सिन्हा के निशाने पर तेजस्वी, राजद – कांग्रेस ने कहा ‘CM समेत…’
Mountain Man Mountain Man Mountain Man
Mountain Man