पटना : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा सांसद मनन कुमार मिश्रा ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बीच सीटों के बटवारे को लेकर पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि घर में थोड़ा-बहुत अंतर होता है लेकिन वह सब सुलझा लिया जाएगा। अंत बिल्कुल बढ़िया होगा। एनडीए में सब कुछ ठीक-ठाक रहेगा और एनडीए बहुमत से सरकार बनाएगी। मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि एनडीए के बीच सीटों के बटवारे का ऐलान आज से कल तक हो जाएगा।
मनन कुमार मिश्रा ने सीट शेयरिंग पर कहा- बहुत जल्द सब क्लियर हो जाएगा
राज्यसभा सांसद मनन कुमार मिश्रा ने एनडीए की सीट फार्मूले विवाद पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द सब कुछ क्लियर हो जाएगा, घबराने की जरूरत नहीं है, बातचीत लगभग फाइनल हो गई है। महागठबंधन में विवाद को उन्होंने कहा कि गठबंधन के नाम लेते हैं उसका कोई अस्तित्व नहीं है, 50 से कम सीटों पर सिमटने जा रही है। ओवैसी के 100 सीटों पर बिहार में चुनाव लड़ने पर कहा कि उनका अधिकार है। मुसलमान के वोट के वह बहुत बड़े हकदार हैं, वह चुनाव लड़ रहे हैं अच्छी बात है।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : NDA की सीट शेयरिंग की आज होगी घोषणा…
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights