अटल पार्क में बनी शिलापट्ट पर सांसद पीएन सिंह का नाम गायब

समर्थकों ने बीसीसीएल सीएमडी का फूंक दिया पुतला

DHANBAD: धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर भाजपा युवा मोर्चा ने बीसीसीएल सीएमडी सिमरन दत्ता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला दहन किया गया.

22Scope News


भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने बताया कि बीसीसीएल सीएमडी ने भूली में अटल स्मृति पार्क के शिलानपट्ट पर धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह का नाम नहीं दिया है. यह प्रोटोकॉल के अधीन है. जिसका भाजपा युवा मोर्चा विरोध करता है. सांसद के धनबाद में मौजूद होने के बाद भी विकास कार्य में उनको भूल जाना गलत है.

उन्होंने जल्द से जल्द सांसद पीएन सिंह के नाम को अंकित कराकर दूसरा शिलापट्ट लगाने की मांग की है. उन्होंने विरोध जताते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा तो जिले के हर इलाके में पुतला दहन किया जाएगा और बीसीसीएल मुख्यालय पर भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

दोबारा शिलापट्ट में नाम अंकित करने की मांग

कोयलांचल धनबाद के जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक पर

आज बीसीसीएल सीएमडी का भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा

पुतला दहन किया गया. भाजपा युवा मोर्चा के नेता शिलापट्ट पर सांसद पीएन सिंह का नाम नहीं देने से नाराज थे.
गौरतलब है कि भूली में अटल पार्क का निर्माण बीसीसीएल के द्वारा करवाया गया है।जिसमें धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह का नाम नहीं दिया गया है जिस कारण भाजपा युवा मोर्चा के साथ-साथ जिला भाजपा में रोष देखा जा रहा है.


वही भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुमार अंकेश राज एवं महानगर उपाध्यक्ष मानस प्रसुन्न ने बताया कि बीसीसीएल सीएमडी ने भूली में अटल स्मृति पार्क के में धनबाद सांसद पशुपति सिंह का नाम नहीं दिया हैं। यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन है।जिसका भाजपा युवा मोर्चा विरोध करता है। सांसद के धनबाद में मौजूद होने के बाद भी विकास कार्य में उनको ना देना यह गलत है.

Share with family and friends: