केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई फसलों की (एमएसपी) MSP में की गई बढ़ोत्तरी

रांचीः केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई फसलों की (एमएसपी) MSP में की गई बढ़ोत्तरी –  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई.  बैठक में किसानों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विपणन सीजन 2023-24 के लिए खरीफ फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि को मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि यह कदम उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने और फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए है.

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई फसलों की (एमएसपी) MSP में की गई बढ़ोत्तरी
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई फसलों की (एमएसपी) MSP में की गई बढ़ोत्तरी

 बढ़ी हुई एमएसपी

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि एमएसपी पर सबसे अधिक मूंग दाल 10.4%, मूंगफली पर 9%, सेसमम पर 10.3%, धान पर 7%, जवार, बाजरा, रागी, मेज, अरहर दाल, उड़द दाल, सोयाबीन औऱ सूरजमुखी बीज पर 2023-2024 के लिए लगभग 6-7% की बढ़ोतरी की गई है.

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई फसलों की (एमएसपी) MSP में की गई बढ़ोत्तरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने देशभर में 2000 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खोलने की अनुमति देने का फैसला किया गया है. दालों के घरेलू उत्पादन को बढ़ाने के लिए सरकार ने 2023-24 की मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत अरहर, उड़द और मसूर पर लगी 40 प्रतिशत की खरीद सीमा को हटा दिया गया है.

Share with family and friends: