‘मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क’ ने जीता ‘मेजर लीग क्रिकेट’ T20 टूर्नामेंट

  • मुंबई इंडियंस एक ग्लोबल स्पोर्ट्स ब्रांड
  • 3 महाद्वीपों, 4 देशों, 5 अलग-अलग लीगों में खेलती है मुंबई इंडियंस

मुंबईः अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट T20 टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अमेरिका के ‘ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम’ में हुआ. फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क और सीएटल ओर्कास के बीच खेला गया. फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क ने जीत हासिल की. मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क ने 3 विकेट गंवाकर 184 रन बना मैच जीत लिया. वहीं सीएटल ओर्कास ने 9 विकेट गंवाकर 183 स्कोर किया था. मुंबई इंडियंस अब ग्लोबल स्पोर्ट्स ब्रांड बन गया है उनकी टीमें 3 महाद्वीपों, 4 देशों, 5 अलग-अलग लीगों में खेलती हैं.

मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क की तरफ से निकोलस पूरन ने 55 गेंदों पर 137 रनों की शानदार कप्तानी पारी खेली. पूरन ने मैदान के हर कोने में चौके छक्के जड़े, फाइनल मैच में खेली गई उनकी ऐतिहासिक पारी में 10 चौके और 13 छक्के
शामिल थे. सिएटल ओर्कास की तरफ से खेलते हुए क्विंटन डी कॉक ने सबसे अधिक 87 रन बनाए. मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क की तरफ से गेंदबाजी करते हुए ट्रेंट बोल्ट और राशिद खान ने 3-3 विकेट झटके.

मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क की जीत पर नीता अंबानी ने कहा कि क्रिकेट का माहौल एक त्योहार जैसा लगता है. ‘मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट’ क्रिकेट के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. यह अद्भुत है कि दुनिया भर में क्रिकेट का विकास हो रहा है. मुंबई इंडियंस विशेष रूप से संयुक्त अरब अमीरात से लेकर अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका तक पहुंच गई है. नीता अंबानी ने कहा कि हमारे पास एक महिला टीम भी है, जिस पर गर्व है. खेल के क्षेत्र में लड़कियों को बढ़ाने में मेरा हमेशा से समर्थन रहा है.

Share with family and friends: