40 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

भूमिगत आग बुझाने की पहल शुरू, नगर निगम और सीसीएल मिलकर कर रहे प्रयास

बोकारो/बेरमो : बेरमो के मकोली में लगी भूमिगत आग कैसी बुझेगी. इसपर कैसे काबू पाया जा सकता है ताकि भूमिगत कोयले को नुकसान होने से बचाया जा सके. इस पर नियंत्रण पाने को लेकर नगर व सीसीएल प्रबंधन ने संयुक्त रूप से पहल शुरू कर दिया है. भूमिगत आग के पास स्थित जमीन को जेसीबी मशीन से कटाई कर पानी की बौछार किया गया. इसके बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से खुदाई कर जमीन को मिट्टी से भर दिया गया. जमीन कटाई के दौरान भूमिगत आग के साथ गैस भी निकल रही थी. उसे देख आसपास के लोग दूर भाग खड़े हुए.

फुसरो नगर परिषद उपाध्यक्ष छेदी नोनिया ने कहा कि भूमिगत आग पर नियंत्रण पाने के लिए सीसीएल और नगर के एक्सपर्ट की राय ली जा रही है. फिलहाल जमीन की कटाई कर पानी डालकर गड्ढे को मिट्टी से बंद कर दिया गया है. सीसीएल सुरक्षा पदाधिकारी सीता राम उइके ने कहा कि पूर्व में भी इस जगह पर भूमिगत आग निकली थी. जिसपर काबू पा लिया गया था फिर से आग औऱ धुंआ निकलेने लगा है इस पर भी काबू पा लिया जाएगा.

चार घरों के लोगों को किया जाएगा शिफ्ट

किसी की जान-माल की क्षति ना हो इसके लिए भूमिगत आग के पास स्थित चार घरों के लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा. लोगों को पास की कालोनी में शिफ्ट किया जाएगा. फिलहाल प्रबंधन ने प्रभावित लोगों से सामान बांधने को कह दिया है. संभावना जताई जा रही है कि सोमवार को सभी को शिफ्ट कर दिया जाएगा. बताते चलें कि मकोली स्थित पुराना शिव मंदिर के पीछे स्थित कालोनी में अचानक भूमिगत आग निकलने से लोगों में दहशत है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षों पूर्व यहां कारो स्पेशल इंक्लाइन (केएसआइ) भूमिगत खदान संचालित थी. जिसे बाद में बंद कर दिया गया था. बंद पड़ी खदान से ही आग का रिसाव हो रहा है.

रिपोर्ट : मनोज कुमार

कोयले खदान हादसा : बाबूलाल ने सरकार और कंपनियों को ठहराया जिम्मेदार, कहा- सीबीआई जांच हो

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles