सिरफिरे आशिक की भेंट चढ़ी मुस्कान ने तोड़ा दम, आरोपी पार्षद पुत्र ने पेट्रोल से जलाया था , पुलिस के हाथ खाली
पटना सिटी : पटना सिटी इलाके से एकतरफा प्यार के फेरे में फंसी पीड़िता ने दम तोड़ने की खबर हैं। जिसमें बैरिया की रहने वाली मुस्कान जो दशम वर्ग की छात्रा थी उसको बैरिया के बीच चौराहे पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दिया गया और उसकी मौत की नींद से सुला दिया गया।
आरोपी वार्ड 29 के पार्षद का पुत्र
मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र के बैरिया का बताया जाता है और आरोपी आदित्य कुमार वहीं के वार्ड नंबर 29 के वार्ड पार्षद शंभू प्रसाद का पुत्र बताया जाता है ।
लड़की ने बात करने से किया था इनकार, आशिक ने जलाने की दी थी धमकी
बताया जाता है कि मुस्कान के साथ उसका प्रेम संबंध पहले से चल रहा था लेकिन मुस्कान ने उससे बात करने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद आदित्य को इस बात से नाराजगी हो गई। वह लगातार बातचीत का दबाब बना रहा था लेकिन लड़की नहीं मानी तो उसने पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की धमकी दी थी। जिसे पीड़िता ने अनसुना कर दिया था। आक्रोश में उसने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया।
परिजनों ने की आरोपी के फांसी की मांग
आनन फानन में बगल के नर्सिंग होम में उसे भर्ती कराया गया। लड़की ने इलाज के दौरान बयान भी दिया है कि किस तरह आग लगाई गई। वहीं आरोपी के पिता शंभू पासवान वार्ड पार्षद है दबंग के रूप में जाने जाते हैं। लड़की के परिजनों ने सरकार से आरोपी को अविलंब फांसी की सजा देने की गुहार लगाई है।
प्रशासन लगातार छापेमारी में व्यस्त, अभी तक हाथ खाली
प्रशासन के द्वारा गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी की जा रही है, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। प्रशासन का कहना है कि उसका जहानाबाद में भी घर है वहां भी छापेमारी की जा रही है। हम लोग प्रयासरत हैं जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
पिता ने कहा आरोपी बेटी को तंग करता था
मृतका के पिता ने कहा कि हमारी बच्ची को हमेशा तंग करता था। हम लोगों ने समझाया भी था। इसी बीच में उसने जलाकर हमारी बच्ची को मार दिया। अभी एक मामला निर्भया हत्याकांड का सुलझा ही नहीं था कि दूसरा एक ओर एक और लड़की को जिंदा जला दिया गया और उसे मौत की नींद सुला दिया गया।
ये भी पढे़ : रील बनाने की सनक परी भारी, अमृत भारत ट्रेन से हुआ हादसा
Highlights


