मुजफ्फरपुर : जीवन की राह हो गई कठिन, अब कैसे कटेगी अंधेरी जिंदगी, पढ़िये कहानी… मरीजों की जुबानी

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में चर्चित आई हॉस्पिटल प्रकरण मामले में अब तक 20 मरीजों की आंख निकाले जाने के मामले में सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार शर्मा ने 14 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इनमें तीन डॉक्टर, अस्पताल के सचिव व प्रबंधक और नौ यक्षु सहायक शामिल हैं. बता दें कि आई हॉस्पिटल में एक दिन में 65 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया था, जिसके बाद लगभग 30 मरीजों के आंखों में इन्फेक्शन हो गया था. इन्फेक्शन होने के बाद अब तक 20 मरीजों की आंखें को निकाला गया है. वहीं अभी 10 और मरीजों की आंखें निकाली जायेगी.

सीएस ने गठित जांच टीम की रिपोर्ट के बाद ब्रह्मपुरा थाने में केस दर्ज करायी है. सिविल सर्जन ने जिन पर केस दर्ज कराया है, उमें आई हॉस्पिटल के सचिव दिलीप जालान, प्रबंधक दीपक, आंख का ऑपरेशन करने वाले डॉ. एनडी साहू, डॉ. निरुपमा, डॉ. शामिल हैं. वहीं जांच टीम ने कहा कि डॉक्टर की चूक से मरीजों को इन्फेक्शन हुआ है.

मरीज ने कहा- जीवन की राह हो गई कठिन

आंख निकलने के बाद मरीजों ने कहा कि आगे की जीवन की राह बहुत कठिन हो गया है. हम तो आंख की रोशनी के लिए 200 किमी दूर से चलकर आये थे. पैसे के अभाव में महीनों से आंख का ऑपरेशन टल रहा था. पता चला कि मुजफ्फपुर में मुफ्त ऑपरेशन हो रहा तो भागकर चले आये. उम्मीद थी ऑपरेशन के बाद रोशनी आ जायेगी, लेकिन यहां तो अंधबना दिया. अब पूरी जिंदगी कैसे कटेगी.

प्रबंधन जांच में नहीं कर रहा सहयोग

इस मामले में अब तक की कार्रवाई को लेकर के जिला प्रशासन ने कहा कि जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. जिला स्वास्थ्य विभाग के साथ पटना से आई टीम ने इस मामले पर जांच शुरू कर दी है. पटना से पहुंची टीम ने कहा कि आरोपी मुजफ्फरपुर हॉस्पिटल प्रबंधन जांच में सहयोग नहीं कर रहा है. जांच प्रभावित हो रही है. रिपोर्ट आने में देरी हो रही है. अभी तक जो भी कागजात टीम ने प्रबंधन से मांगे थे, उसे पूरी तरह उपलब्ध नहीं करा सका है.

लगातार बढ़ रही है संक्रमित मरीजों की संख्या

मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. आज 10 और मरीजों की आंख निकाली जायेगी. इसमें चार को बुधवार को ही एसकेएमसीएच के स्पेशल वार्ड में भर्ती किया गया था, जबकि गुरुवार को छह को भर्ती कराया गया. अभी तक 20 की आंखें निकाली जा चुकी है.

झारखंड : 24 घंटे में कोरोना से 12 मौत, सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी

मोतियाबिंद के ऑपरेशन में छीनी आंख की रोशनी, अब तक 7 लोगों की निकाली गई आंखें, नजी अस्पताल की घोर लापरवाही

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × four =