Tuesday, August 26, 2025

Related Posts

13 June तक नहीं आएगा वेतन तो 14 से सामूहिक हड़ताल पर चले जाएंगे नालंदा के Dial 102 एंबुलेंस कर्मी

नालंदा: नालंदा में तीन महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज डायल 102 एंबुलेंस कर्मियों ने बैठक कर सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया। एंबुलेंस कर्मियों ने बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ के बैनर तले बिहारशरीफ के संघ कार्यालय में बैठक कर 14 जून को सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया है।

बैठक के बाद कर्मियों ने सिविल सर्जन को पांच सूत्री ज्ञापन भी सौंपा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि मार्च अप्रैल और मई का अभी तक वेतन नहीं दिया गया है। वेतन नहीं मिलने से एंबुलेंसकर्मियों के सामने काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर 13 जून तक वेतन नहीं दिया गया तो 14 जून से सभी कर्मी सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे।

उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन को श्रम कानून के आधार पर वेतन भुगतान, मार्च, अप्रैल और मई महीने का वेतन अविलंब भुगतान, सभी कर्मियों को अविलंब नियुक्ति पत्र देने, अविलंब परिचय पत्र देने और वेतन के साथ ही वेतन पर्ची देने संबंधी ज्ञापन भी सौंपा गया है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- नवनिर्वाचित MP पप्पू यादव के विरुद्ध मामला दर्ज, सांसद ने कहा…

नालंदा से राजा कुमार की रिपोर्ट

Dial 102 Dial 102

Dial 102

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe