दो चुनाव आयुक्तों के नाम हुए फाइनल, जल्द होगी आधिकारिक घोषणा

लोकसभा चुनाव की तारीखें अब कभी भी सामने आ सकती है. इसी बीच आज नए चुनाव आयुक्तों के नाम फाइनल करने के लिए दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास में बैठक रखी गई. इस बैठक में पीएम मोदी के साथ लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी एवं अन्य उपस्थित रहें.

अधीर रंजन चौधरी ने बैठक के बाद मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बताया कि केरल के ज्ञानेश कुमार और पंजाब के सुखबीर संधू के नाम फाइनल हो गए हैं. जल्द ही आधिकारिक रूप से नए चुनाव आयुक्तों के नामों का एलान हो सकता है.

हालांकि अधीर रंजन ने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि मीटिंग शुरू होने के 10 मिनट पहले 6 नाम मेरे पास आए. मैंने कहा कि इनकी ईमानदारी और तजुर्बा जांचना मेरे लिए असंभव है. मैं इस प्रक्रिया का विरोध करता हूं. कल रात मैं दिल्ली आया, तब मुझे 212 लोगों की लिस्ट सौंपी गई थी. इतने कम समय में सभी का प्रोफाइल जांचना असंभव था.

Share with family and friends: