28.1 C
Jharkhand
Sunday, May 19, 2024

Live TV

जमीन कारोबारी नन्हे खान हत्याकांड में आरोपी गॉडविन और हीरा ने किया कोर्ट में सरेंडर,देखती रह गयी धनबाद पुलिस

नन्हे खान हत्याकांड में आरोपी गॉडविन और हीरा ने किया कोर्ट में सरेंडर

Dhanbad: जमीन कारोबारी नन्हे खान हत्याकांड मामले में नामजद आरोपी फहीम खान के भांजे और प्रिंस खान के भाई गोडविन खान ऊर्फ शौकत खान ने सोमवार को अदालत में सरेंडर कर दिया.

उसके साथ नन्हे की रेकी करने वाले गोडविन के खास हीरा ड्राइवर ने भी नाटकीय ढंग से अदालत में सरेंडर कर दिया.

माना जा रहा है कि पुलिसिया दबाव से तंग आकर दोनों ने कोर्ट में सरेंडर किया है.

अदालत ने गोडविन और हीरा की जमानत अर्जी खारिज की 

इधर, गोडविन के अधिवक्ता उदय कुमार भट्ट और अपर लोक अभियोजक मोहम्मद जब्बार हुसैन की दलील सुनने के बाद धनबाद के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह की अदालत ने जमानत अर्जी खारिज कर दी,

और दोनों को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

गोडविन की अग्रिम जमानत अर्जी पूर्व में झारखंड उच्च न्यायालय से 20 अप्रैल को खारिज हो चुकी है.

इसके पूर्व 21 जनवरी 22 को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह की अदालत ने भी अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी थी.

सुबह ही लग गयी थी पुलिस को सरेंडर करने की भनक

बताया जा रहा है कि पुलिस को इस बात की भनक लग गयी थी कि गोडविन और हीरा कोर्ट में सरेंडर करने वाले हैं.

दोनों की गिरफ्तारी के लिए सीजीएम कोर्ट कैंपस के बाहर सादे लिबास में पुलिस बल को तैनात किया गया था.

हर आने वाले रास्ते पर पुलिस की पैनी नजर थी.

लेकिन पुलिस की सारी तैयारियां धरी रही गयी.

पुलिस को चकमा देते हुए गोडविन और हीरा मुंह में स्कार्फ बांधकर अदालत में घुसे और सरेंडर कर दिया.

दोनों जेल गेट के पीछे वाले रास्ते से सीजीएम कैंपस में सीधे घुस गए.

एक पुलिसकर्मी की नजर भी पड़ी. उसने पकड़ने का प्रयास भी किया,

लेकिन दोनों झटका देते हुए कोर्ट के अन्दर चले गएं.

 दिनदहाड़े हुई थी नन्‍हे खान की हत्या

मालूम हो कि 24 नवंबर 2021 को दोपहर करीब 3 बजकर 20 मिनट पर दो बाइक पर सवार चार शूटरों ने बुलेट से जा रहे 37 वर्षीय नन्हे पर गोलियों की बौछार कर दी थी.

घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से भाग निकले थे.

शूटरों के भागने के बाद स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ नन्हे को उठाकर एसएनएमएमसीएच पहुंचाया था,

जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

कुल 12 लोगों का नाम है प्राथमिकी में दर्ज 

मामले में नन्‍हे खान के भाई अल्ताफ आलम उर्फ रूमी के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया था.

इस प्राथमिकी में कुल 12 लोगों का नाम दर्ज है.

जिसमें गोपी खान ऊर्फ जियाऊर रहमान (इसे ही प्रिंस खान अपने धमकी भरे वीडियो में बड़े सरकार बोलता है),

गोडविन खान ऊर्फ शौकत अली,बंटी खान ऊर्फ जियाऊल हक,प्रिंस खान ऊर्फ हैदर अली,शम्मी,इरफान मुखिया,हैदर खान, हीरा ड्राइवर,भोमा रजा,डिक्की,अनवर और डिम्पी का नाम शामिल है.

 रिपोर्ट- राजकुमार जायसवाल 

बाबूलाल दिलाएंगे पुलिस अभिरक्षा में मारे गये अभियुक्त को इंसाफ

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles