रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को झारखंड आयेंगे. इस दौरान वह गिरिडीह और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी व अन्नपूर्णा देवी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गिरिडीह जिला अंतर्गत बिरनी प्रखंड के पेशम अरवाड़ मैदान में दिन के 1.30 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सोमवार को रोड शो किया. इस दौरान लोगों ने फुलों की बारिश करने उनका स्वागत किया. पीएम मंगलवार को इस सीट से लगातार तीसरी बार नामांकन-पत्र दाखिल करेंगे.