15 से 18 मई तक राष्ट्रीय फेडरेशन कप सीनियर चैंपियनशिप का आयोजन

रांची: राजधानी रांची के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में 15 से 18 मई तक राष्ट्रीय फेडरेशन कप सीनियर चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। जिसमें कई ओलिंपियन और देश के जाने-माने एथलीट्स पार्टिसिपेट कर रहे हैं। इस आयोजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप बुडापेस्ट, एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप और थाईलैंड क्वालीफाइंग के लिए होगा।

इसे लेकर सभी एथलीट अपना पूरा जोर लगा रहे हैं। दूसरे दिन 100 मीटर, 400 मीटर और 15 सौ मीटर की दौड़ के फाइनल हुए। 400 मीटर के फाइनल में कर्नाटक की प्रिया मोहन ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं झारखंड की फ्लोरेंस बारला ने ब्रोंज मेडल अपने नाम किया। 100 मीटर की दौड़ में उड़ीसा की श्रावणी नंदा ने पहला स्थान हासिल किया। जीत के बाद श्रावणी ने रांची के मौसम की तारीफ की और आने वाले चैंपियनशिप में अपना और अच्छा प्रदर्शन करने की बात कही है।  

इस चैंपियनशिप का आयोजन बहुत कम समय में रांची में कराने के लिए एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव रविंद्र चौधरी ने झारखंड सरकार और झारखंड एथलेटिक्स संघ की सराहना की है।

उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से लोग मोटिवेट होते हैं। अच्छे एथलीट्स को देखने के बाद अच्छा असर पड़ता है। वहीं झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक ने बताया कि झारखंड के 14 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया है। जो झारखण्ड के लिए बड़ी बात है। उन्होंने ने कहा कि अगर झारखण्ड के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा दी मिलेगी तो आने वाले समय अच्छा करते हुए दिखेंगे।

Ranchi News 26वें राष्ट्रीय फेडरेशन कप सीनियर चैंपियनशिप की हुई .

Share with family and friends: