नौबतपुर : पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के छोटी टैगरैला गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दो सगे भाइयों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, नौ जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किए गए हैं। फुलवारीशरीफ एसडीपीओ-2 दीपक कुमार के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने थाना प्रभारी संजीत कुमार के नेतृत्व में यह छापेमारी की। पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध हथियार की डील होने वाली है, जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रविदेव कुमार (23 वर्ष) और आयुष उर्फ रामू (21 वर्ष) के रूप में हुई है। ये दोनों छोटी टैगरैला गांव, थाना नौबतपुर के निवासी हैं।

दोनों भाई अवैध हथियार बेचने के कारोबार में सक्रिय थे – थाना प्रभारी संजीत कुमार
थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि दोनों भाई अवैध हथियार बेचने के कारोबार में सक्रिय थे। उन्होंने जानकारी दी कि बरामद पिस्टल की डील 35 हजार रुपए में तय की गई थी और उसी की आपूर्ति की तैयारी चल रही थी। पुलिस ने छापेमारी कर हथियार और कारतूस जब्त करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने यह भी खुलासा किया कि आयुष उर्फ रामू का आपराधिक इतिहास रहा है। वह पूर्व में एक हत्या के मामले में जेल जा चुका था और हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया था।
यह भी पढ़े : गंगा नदी से दुर्लभ प्रकार का मरा हुआ मिला मगरमच्छ, देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़
अवनीश कुमार की रिपोर्ट
Highlights















