नवगछिया : बिहार में शराबबंदी कानून के तहत नवगछिया पुलिस ने बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक नवगछिया के निर्देश पर अवैध शराब के कारोबार, सेवन, निर्माण, भंडारण और परिवहन के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई थी। गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया थाना टीम ने पकड़ा गांव स्थित कृष्णकांत उर्फ अंशु कुमार के ठिकाने पर छापेमारी की छापेमारी के दौरान उसके आवास और वहां खड़ी स्कॉर्पियो (रजिस्ट्रेशन नंबर BR11PC-5320) से विभिन्न ब्रांड की कुल 555.57 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई।
पुलिस प्रशासन ने साफ कहा है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान तेजी से जारी रहेगा
इस मामले में शराब माफिया कृष्णकांत उर्फ अंशु कुमार, पिता सुरेश प्रसाद सिंह, साकिन पकड़ा, थाना नवगछिया, जिला भागलपुर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है और अन्य इसमें संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। विदेशी शराब 555.57 लीटर स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ बरामद किया है। पुलिस प्रशासन ने साफ कहा है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान तेजी से जारी रहेगा। शराब माफिया को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश ने जानकारी दी।
यह भी पढ़े : सप्तक्रांति एक्सप्रेस से भारी मात्रा में शराब बरामद, कारोबारी गिरफ्तार
राजीव रंजन की रिपोर्ट
Highlights