एक ही परिवार के छह लोगों के द्वारा आत्महत्या, राजद टीम करेगी जांच

Nawada-छह लोगों के द्वारा आत्महत्या-आदर्श सोसायटी में एक ही परिवार के 6 लोगों के द्वारा जहर खाकर कर सामूहिक आत्महत्या करनेे की सनसनी खेज खबर सामने आयी है, गंभीर हालत में एक लड़की को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जबकि पांच की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि पूरा परिवार कर्ज के मकड़जाल में डूबा था, रुपये की वसूली कर्जदाताओं के द्वारा मानसिक शारीरिक रुप से प्रताड़ित किया जा रहा था, इसी मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर पूरे परिवार ने जहर खाकर आत्महत्या करने का रास्ता अपनाया.

राजद टीम करेगी जांच

राजद नेता और बिहार सरकार के भूमि एवं राजस्व मंत्री आलोक मेहता ने कहा है कि

एक ही परिवार के छह लोगों ने जहर खा कर मौत का रास्ता चुना, यह काफी दुखद है,

प्रशासनिक स्तर पर इसकी जांच हो रही है,

लेकिन राजद की ओर से भी इस दर्दनाक खबर की जांच की जा रही है.

जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

साहूकारों के मकड़जाल में फंसा है ग्रामीण अर्थव्यवस्था

आलोक मेहता ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर साहूकारों से लोग ब्याज पर कर्ज लेते हैं,

अधिक पैसा हो जाने और ना चुकाने पर साहूकारों द्वारा दबाव बनाया जाता है.

यह स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है, सरकार ग्रामीण स्तर पर कर्ज मुहैया करवाने का काम करेगी.

वित्त विभाग इस विषय को देख रहा है.

Share with family and friends: