NDA गठबंधन ने की मधेपुरा लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक

NDA गठबंधन ने की मधेपुरा लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक

सहरसा : सहरसा में एनडीए गठबंधन के नेताओं ने आगामी मधेपुरा लोकसभा चुनाव को लेकर शहर के पूजा वेंकट हॉल में बैठक आयोजित किया। एनडीए गठबंधन ने पुनः मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र से दिनेश चंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया है। जानकारी हो कि एनडीए ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भी दिनेश चंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया था और तीन लाख से अधिक मतों से सांसद दिनेश चंद्र यादव जदयू कोटे से सांसद के रूप में जीत दर्ज किया था।

2024 के लोकसभा चुनाव में जदयू ने पुनः एनडीए गठबंधन के तरफ से दिनेशचंद्र यादव को उम्मीदवार बनाया है और एनडीए गठबंधन पुनः जीत दर्ज करने हेतु गठबंधन के सभी नेताओं ने बैठक कर मधेपुरा लोकसभा शीट जीत दर्ज करने हेतु हुंकार भरी है। नेताओं ने मुझ पर विस्वास रखते हुए पुनः मधेपुरा लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है। आज सहरसा में एनडीए गठबंधन की पहली बैठक है और मधेपुरा में तीन अप्रैल को बैठक होगी। आगामी 15 अप्रैल को दिन के 11 बजकर 30 मिनट पर मधेपुरा में नामांकन दाखिल करूंगा।

आज लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गई है। पिछली बार जितने मतों से सांसद जीते थे उससे अधिक मतों से जीत दर्ज करना है। बैठक में नामांकन के साथ एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित किया गया है। मधेपुरा लोकसभा के एनडीए गठबंधन की बैठक आज इस स्थल पर की गयी है। पिछली बार जितने मतों से एनडीए गठबंधन ने मधेपुरा से जीत दर्ज किया उससे अधिक मतों से इस बार जीत दर्ज करना है।

मधेपुरा लोकसभा के साथ बिहार के 40 और देश में चार सौ पार सीट दर्ज करना है। मधेपुरा लोकसभा में एनडीए गठबंधन के नेताओं और लोजपा राम विलास पासवान के पार्टी और उनका एक एक कार्यकर्ता बिहार में 40 और देश में चार सौ पार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत करने का काम लोजपा करेगी।

यह भी पढ़े : पप्पू यादव ने CAA का किया समर्थन

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

राजीव कुमार झा की रिपोर्ट

Share with family and friends: