प्रदेश, लोकसभा और विधानसभा स्तर पर बनेगी एनडीए समन्वय समिति- बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी

रांची. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के डिब्डीह आवास पर आज एनडीए की बैठक हुई। इसमें बाबूलाल मरांडी, प्रदेश महामंत्री सांसद आदित्य साहू, सांसद प्रदीप वर्मा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद खीरू महतो, आजसू के देवशरण भगत और लोजपा के वीरेंद्र प्रधान एवं राजकुमार राज मौजूद रहे।

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में लोकसभा का चुनाव एनडीए के सभी घटक दल मजबूती के साथ लड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर सभी दलों से दो-दो प्रतिनिधियों को मिलाकर राज्य स्तर पर समन्वय समिति बनेगी और इसी तर्ज पर लोकसभा और विधानसभा स्तर पर भी समिति बनेगी।

उन्होंने कहा कि पूरे देश में जनता एक बार फिर मोदी सरकार बनाने को संकल्पित है। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीट एनडीए जीतेगा। आगामी 4 जून को 400 पार का संकल्प पूरा होगा।

Share with family and friends: