Tuesday, October 14, 2025
Loading Live TV...

Latest News

नौबतपुर में भीषण सड़क हादसा , ट्रक की टक्कर से तीन लोग घायल , बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर

नौबतपुर में भीषण सड़क हादसा , ट्रक की टक्कर से तीन लोग घायल, बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर नौबतपुर : थाना क्षेत्र के नौबतपुर एम्स नहर रोड पर स्थित बिहटा-सरमेरा पुल के नीचे मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया । बताया जाता है कि एक ट्रक ने सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । हादसे में बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है । तीन लोग घायल , महिला की हालत गंभीर घायलों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से नौबतपुर रेफरल अस्पताल...

Big Breaking : सीएम नीतीश को बड़ा झटका, भागलपुर से जेडीयू सांसद अजय मंडल ने पार्टी को कहा अलविदा

Big Breaking : सीएम नीतीश को बड़ा झटका, भागलपुर से जेडीयू सांसद अजय मंडल ने पार्टी को कहा अलविदा बिहार के सत्ता के गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है । भागलपुर से जेडीयू सांसद अजय मंडल ने पार्टी को कहा अलविदा कहा है और पार्टी नेतृत्व को अपना इस्तीफा भेंज दिया है । इस्तीपे की वजह जेडीयू विधायक गोपाल मंडल से उनकी लड़ाई भी मानी जा रही है।पटना : बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर मचे घमासान के बीचे चौकाने वाली खबर है । भागलपूर से जेडीयू के सांसद मंडल ने इस्तीफा दे दिया है और पार्टी...

NDA में सीट शेयरिंग पर जारी गतिरोध समाप्त ! चिराग पासवान और उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर दी जानकारी

NDA में सीट शेयरिंग पर जारी गतिरोध समाप्त ! चिराग पासवान और उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर दी जानकारी पटना : बिहार NDA में सीट शेयरिंग को लेकर जारी गतिरोध समाप्त हो गया है लोजपा (आर) नेता चिराग पासवान और रालोमो नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर जानकारी दी है ।लोजपा (आर ) नेता और केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा है --एनडीए के अंदर सीट का संख्या सौहार्दपूर्ण बातचीत में पूरा हो चुका है । कौन दल किस सीट से लड़ेगा यह चर्चा भी सकारात्मक बातचीत के साथ अंतिम दौर में है । मोदी जी और नीतीश जी...

NDA मतलब नेशनल दामाद आयोग, PM के कार्यक्रम के बाद तेजस्वी ने जम कर साधा निशाना…

पटना: PM नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार दौरे पर आये थे। इस दौरान मंच से एक तरफ जहां सीएम नीतीश ने लोगों को 2005 से पहले की स्थिति याद दिलाई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजद और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। दूसरी तरफ PM के कार्यक्रम के बाद बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी एक प्रेस वार्ता की। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने एक बार फिर NDA समेत PM मोदी पर जुमलों की बरसात करने का आरोप लगाया तो दूसरी तरफ सीएम नीतीश को अचेत।

तेजस्वी यादव ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश पर जम कर हमला बोला और कहा कि मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं, उन्हें बिहार में घट रही घटनाओं की जानकारी तक नहीं हैं और न ही वे कभी किसी पीड़ित परिवार से मिलने जाते हैं लेकिन जब PM आते हैं तो उनके मंच पर वे दौड़ कर चले जाते हैं। अब बिहार की जनता मौजूदा एनडीए की सरकार से जवाब मांग रही है।

यह भी पढ़ें – PM नरेंद्र मोदी ने कहा- सिवान देश को ताकत देने वाली धरती, विश्व के नेता भारत की प्रगति से हैं प्रभावित…

NDA मतलब नेशनल दामाद आयोग/अलायंस

आज के समय में NDA नेशनल दामाद अलायंस या आयोग बन चुका है। इस बार विधानसभा चुनाव में जनता ने पूरी तरह से मन बना लिया है कि महागठबंधन की सरकार बनेगी। हमारे पास बिहार को आगे ले जाने के लिए विजन और रोडमैप दोनों है। तेजस्वी ने PM नरेंद्र मोदी पर भी जम कर हमले बोले और कहा कि उन्हें भाषण तक देने नहीं आता है। वे बस टेलीप्रोम्प्टर देख कर पढ़ते हैं।

आज भी वे सिवान आये और लंबी चौड़ी भाषण दी लेकिन उनके भाषण में कोई कंटेंट नहीं था। वही पुराना घिसा पिटा भाषण था। मैं PM से पूछता हूं कि आज वे सिवान में जिस जगह आये थे उस जगह को आपने पिछले कई वर्षों की अपनी सरकार में क्या दिया है।

बिहार में जुमले का साया है, देखो फिर वही आया है

तेजस्वी यादव ने PM नरेंद्र मोदी पर हमले करते हुए कहा कि बिहार के लोग तो अब कहने लगे हैं कि ‘बिहार में जुमले का साया है, देखो फिर वही आया है।’ मोदी जी आते हैं, लंबी चौड़ी भाषण देते हैं और चले जाते हैं। उनके भाषण से न तो किसी का पेट भरता है और न ही किसी को रोजगार मिलता है। वे जब भी बिहार आते हैं तो बिहार के गरीब लोगों का 100 करोड़ रूपये खर्च जरुर हो जाता है। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी PM के कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने के लिए 5 बार हेलिकॉप्टर से सिवान गये तो उसमें पैसा किसका खर्च हुआ? वह पैसा बिहार के गरीब लोगों की कमाई का था।

यह भी पढ़ें – PM मोदी ने बिहार को दिए कई बंपर गिफ्ट्स, वंदे भारत, सीवरेज, पानी, घर…

लोग प्रशासन पर लगाते हैं अपराधी मिलीभगत का आरोप

तेजस्वी ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे अमीर पार्टी है लेकिन बिहार में चुनावी दौरों का खर्च भी बिहार की गरीब जनता का ही हो रहा है। प्रधानमंत्री बिहार आये तो क्या उन्हें यह पता नहीं चला कि बिहार में नेता प्रतिपक्ष के आवास के बाहर गोली चली है। जब हम सुरक्षित नहीं हैं तो फिर बिहार के आम नगरिक क्या सुरक्षित हैं अंदाजा लगा सकते हैं। ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता है जब बिहार में गोलियां नहीं चलती हैं। हम कई बार पीड़ितों और उनके परिवार से मिलते हैं सभी बिहार की पुलिस पर मिले होने का आरोप लगते हैं। PM आये और जुमलों की बारिश कर चले गये।

बिहार को बाहर के नहीं यहां के लोग ही चला सकते हैं

तेजस्वी ने कहा कि बिहार को बाहर के लोगों की कृपा नहीं चाहिए। बिहार के लोग अपने मेहनत के बल पर रोजी रोटी पाते  और खाते हैं। बिहार ऐसा राज्य है जो पूरे देश को चलाना चांटा है, बिहार को चलाने के लिए कोई बाहर से नहीं आएगा बल्कि बिहार के लोग ही बिहार को चलाएंगे। प्रधानमंत्री अपने जमाइयों के बारे में चुप रहते हैं। तेजस्वी यादव ने इस दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिहार के लोगों को मोदी जैसे पॉकेटमार प्रधानमंत्री और अचेत मुख्यमंत्री नहीं चाहिए।

यह भी पढ़ें – नीतीश कुमार ने कहा- PM मोदी ने बिहार को काफी कुछ दिया, लालू राज पर फिर साधा निशाना…

लालू जी चौक पर खड़े हो जाएँ तो लग जाएगी लाखों की भीड़

पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी ने प्रधानमंत्री के बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किये जाने के बयान पर कहा कि अगर देखना है कि हमलोग बाबा साहेब का कितना सम्मान करते हैं तो हाई कोर्ट के पास चले जाइये दिख जायेगा कि हमलोगों ने उन्हें कहां स्थापित किया है। ये लोग कर्पूरी ठाकुर को गाली देने वाले लोग हैं। जब गृह मंत्री अमित शाह ने जब बाबा साहेब का अपमान किया था तब प्रधानमंत्री कहां थे।

आज उनकी रैली में लोगों को इकठ्ठा करने में प्रशासन के लोगों को भी लगाया गया था। भीड़ को जबरदस्ती बुलाई गई थी। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा 2005 से पहले होता था क्या? मोदी और नीतीश जी मास लीडर थोड़े हैं, लालू जी यहां चौक पर खड़े हो जायेंगे तो बिना बुलाये लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाएगी।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   शुरुआत तुमने किया, अंत मैं करूंगा, राज्य परिषद की बैठक के ठीक बाद लालू के बड़े बेटे ने खोल दिया मोर्चा…

Related Posts

नौबतपुर में भीषण सड़क हादसा , ट्रक की टक्कर से तीन...

नौबतपुर में भीषण सड़क हादसा , ट्रक की टक्कर से तीन लोग घायल, बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर नौबतपुर : थाना क्षेत्र के नौबतपुर एम्स...

Big Breaking : सीएम नीतीश को बड़ा झटका, भागलपुर से जेडीयू...

Big Breaking : सीएम नीतीश को बड़ा झटका, भागलपुर से जेडीयू सांसद अजय मंडल ने पार्टी को कहा अलविदा बिहार के सत्ता के गलियारे से...

NDA में सीट शेयरिंग पर जारी गतिरोध समाप्त ! चिराग पासवान...

NDA में सीट शेयरिंग पर जारी गतिरोध समाप्त ! चिराग पासवान और उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर दी जानकारी पटना : बिहार NDA में सीट...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel