सासाराम : सासाराम में हुए बादल सिंह हत्याकांड के बाद गोली मारने के आरोपी डीएसपी आदिल बेलाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू आज मृतक बादल सिंह के गांव शिवसागर के सिलारी पहुंचे। जहां मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि जिस तरह से एक जवाबदेह पद पर कार्यरत डीएसपी ने पागल की तरह काम किया है। ऐसे में यह डीएसपी आदिल नहीं कातिल है। इस घटना की जितना भी निंदा की जाए कम है। इस मामले को लेकर सरकार गंभीर है। इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। कानूनन तरीके से जांच हो रही है और दोषी पाए जाने पर फांसी तक की सजा हो सकती है।
मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि जिस तरह से निजी परिसर में जाकर ट्रैफिक डीएसपी ने गोलीबारी की है यह काफी गंभीर मामला है। इसमें सरकार पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। जिसको लेकर अभी आज खुद पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे हैं। वह आश्वासन देते हैं कि दोषी पर मुकम्मल कार्रवाई होगी। बता दें कि शुक्रवार की देर रात जन्मदिन की पार्टी मना रहे युवकों तथा यातायात डीएसपी आदिल बेलाल के बीच हुए झड़प के बाद फायरिंग में बादल सिंह नामक एक युवक की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़े : डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा- BPSC ही लेगा छात्र हित में फैसला
यह भी देखें :
सलाउद्दीन की रिपोर्ट