नीरज का RJD पर तंज, कहा- राजनीति के चंदू खाना में बहुत पैदा हो गए हैं इंजीनियर

नीरज का RJD पर तंज, कहा- राजनीति के चंदू खाना में बहुत पैदा हो गए हैं इंजीनियर

पटना : पूर्व मंत्री व जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर राजद पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आजकल पुल गिरने की चर्चा होती है, राजनीति के चंदू खाना में बहुत इंजीनियर पैदा हो गए हैं। बिना पढ़े लिखे बिना डिग्री लिए इंजीनियर पैदा हो गए हैं। सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में पुलों का जाल बिछा दिया है। 1975 से लेकर 2005 तक बिहार में 230 पुल बने थे। 2005 के बाद बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने 1874 पुल को बनाया है। 1874 पुल में कौन-कौन सा पुल गिरा है विपक्ष बताएं।

जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि बिहार के लोगों की नीतीश कुमार को चिंता थी, इसलिए पुल-पुलिया का जाल बिछा दिया। हमलोग ने पुल बनाया है, कुछ लोग ने राजनीतिक परिवार का पुल बनाया है। नीतीश कुमार के द्वारा बनाए गए पुल की संख्या उसकी लागत का हमने अपना मंतव्य दे दिया। राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस को पूरे तौर पर चुनौती देते हैं कि हिम्मत है तो स्वेत पत्र जारी करें। 1975 तक कितना पुल बनाया था, पुल पुलिया का हाल क्या था, उसको जारी करें।

यह भी देखें :

प्रीपेड स्मार्ट मीटर को लेकर राजद के द्वारा आंदोलन का ऐलान करने पर नीरज कुमार ने कहा कि उन लोगों से अनुरोध करते हैं कि अपना बिजली कटवा लें। आंदोलन करने का तो सबका अधिकार है। आंदोलन के साथ अपने समर्थक को बोले कि अपने घर लालटेन जलाओ और नीतीश कुमार का बिजली है उसका कनेक्शन कटवा लो। बिहार और झारखंड एक था कोयला खदान था। बिहार के लोगों ने क्या गुनाह किया था कि अपने बिजली नहीं पहुंचाया। जगदानंद सिंह से अनुरोध करते हैं कि नीतीश कुमार का बिजली पसंद है तो सब्सिडी का पैसा लौटा कर बिजली विभाग को वापस जमा कर दें।

यह भी पढ़े : ‘स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट, गरीब और आम उपभोक्ता इससे हैं परेशान’

महीप राज की रिपोर्ट

Share with family and friends: