NEET Paper Leak मामले में नया खुलासा, क्या Blue Dart कंपनी से जुड़े हैं तार !

NEET Paper Leak

Hazaribagh : NEET Paper Leak मामले में अब दायरा हजारीबाग में और बड़ा हो गया है। जो बात निकाल कर सामने आई है उसमें यह बात का पता चला है कि बिहार से आई आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम ने हजारीबाग के ब्लू डार्ट नमक कोरियर कंपनी के कार्यालय में भी घंटे जांच-पड़ताल किया था।

वहां के सीसीटीवी फुटेज भी कंगाले थे तथा मोबाइल से वीडियो भी बनाया था। आपको बता दूं ब्लू डार्ट (Blue Dart) कोरियर कंपनी है नीट के क्वेश्चन पेपर को रांची से लेकर हजारीबाग पहुंची थी।

बढ़ा जांच का दायरा

इस पूरे मामले में हजारीबाग एसपी ने बताया है कि उनसे बिहार से आई आर्थिक अपराधी इकाई की टीम ने मदद मांगी थी और उन्होंने उसे टीम की पूरी मदद की थी टीम लॉजिंग ना थाने क्षेत्र के एक स्कूल एवं हजारीबाग में कई अन्य जगहों पर अपना जांच पड़ताल किया था।

साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा है कि जांच में उन्हें क्या मिला क्या उन्होंने पाया इसकी जानकारी उन्हें नहीं है आगे भी अगर टीम हजारीबाग आती है तो वह उनकी मदद जरूर करेंगे।

Blue Dart कंपनी में आए थे कुछ लोग

वह इस पूरे मामले पर ब्लू डार्ट कुरियर कंपनी जहां स्थित है वहां के स्थानीय बताते हैं कि कुछ दिन पूर्व सिविल ड्रेस में कुछ लोग इस कोरियर कंपनी के ऑफिस में आए थे कई घंटे यहां बिताया था। उन्होंने तथा नजदीक जाकर देखने पर पाया गया था कि सिविल ड्रेस में आए लोग सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं।

वे लोग मोबाइल से रिकॉर्डिंग कर रहे हैं साथी स्थानीय ने अभी बताया है कि इस दौरान उनके साथ पुलिस की एक गाड़ी भी मौजूद थी।

अंबा प्रसाद ने इस पूरे मामले की निंदा की

वॉइस पूरे मामले पर कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद ने इस पूरे मामले की निंदा की है और कहा है कि यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है तथा यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हजारीबाग का नाम अब पेपर लीक के साथ लगातार जुड़ रहा है।

अब देखना यह है कि इस पूरे क्वेश्चन पेपर लीक मामले में क्या कुछ निकाल कर सामने आता है चुकी अब आगे की जांच सीबीआई को दे दी गई है तो गौरतलब होगा किसी भी आए अपनी जांच में क्या कुछ पाती है तथा किन-किन लोगों के गिरफ्तारी हो पाती है।

Share with family and friends: