पटना: चुनाव आयोग के द्वारा नवादा और आरा के डीएम एसपी के ऊपर कार्रवाई के बाद अब दोनों ही जिले के एसपी और डीएम बदल गए हैं। आरा के नए डीएम महेंद्र कुमार होंगे तो एसपी नीरज कुमार। वहीं, नवादा के डीएम प्रशांत कुमार और एसपी कार्तिकेय के. शर्मा को बनाया गया है।
ये भी पढ़ें- GIRIRAJ ने लालू पर कसा तंज, कहा ‘परिवार में ही देखना चाहते हैं सभी पदों पर बैठे लोग’
बता दें की बीते दिनों लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी की आशंका के बाद नवादा और आरा के डीएम तथा एसपी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया था। चुनाव आयोग ने अपने आदेश में आरा के डीएम राजकुमार और एसपी प्रमोद कुमार यादव तथा नवादा के डीएम आशुतोष कुमार वर्मा एसपी अम्ब्रीश राहुल को 1 अप्रैल को हटा दिया था। चुनाव आयोग के द्वारा डीएम एसपी के हटाए जाने के बाद गुरुवार को दोनों ही जिलों में नए डीएम और एसपी को पदस्थापित किया गया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
NAWADA AND ARA
NAWADA AND ARA
Highlights


