Tuesday, August 19, 2025

Related Posts

स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए नई व्यवस्था: जीरो बैलेंस पर कटेगी बिजली, मोबाइल नंबर लिंक करना अनिवार्य

रांची: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने रांची शहर के बिजली उपभोक्ताओं के लिए प्री-पेड स्मार्ट मीटर की व्यवस्था लगभग पूरी कर दी है। रांची में कुल 3.60 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाने थे, जिनमें से 3.50 लाख लग चुके हैं और इनमें से लगभग तीन लाख मीटर पूरी तरह से प्री-पेड मोड में काम कर रहे हैं। वहीं करीब 3000 मीटर अब भी पोस्ट-पेड मोड पर हैं, जिन्हें जल्द ही प्री-पेड में बदल दिया जाएगा।

अब ऑनलाइन सिस्टम से होगी सभी प्रक्रियाएं

जिन उपभोक्ताओं के मीटर प्री-पेड मोड पर चल रहे हैं, उनकी पूरी प्रक्रिया अब ऑनलाइन संचालित हो रही है। सिक्योरिटी मनी, बिल माफी और अन्य बकाया समायोजन करने के बाद उपभोक्ताओं को “जीरो बैलेंस” का मैसेज भेजा जा रहा है। इसके बाद उपभोक्ताओं को अपने मीटर को रिचार्ज करना अनिवार्य कर दिया गया है।

हर महीने 4000 कनेक्शन काटे जा रहे

जेबीवीएनएल के अनुसार, हर महीने करीब 4000 उपभोक्ताओं का कनेक्शन जीरो बैलेंस पर काटा जा रहा है। वहीं जिन उपभोक्ताओं पर 5000 रुपये या उससे अधिक का बकाया है और वे रिचार्ज नहीं कर रहे हैं, उनके कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं। हालांकि, उपभोक्ता बकाया चुकाने या रिचार्ज करते ही ऑनलाइन सिस्टम से उनका कनेक्शन स्वतः बहाल हो जाता है।

मोबाइल नंबर लिंक करना जरूरी

स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को रिचार्ज और बिल की सूचना उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दी जा रही है। जिनका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, उन्हें मैसेज नहीं मिल रहे। ऐसे उपभोक्ता अपने निकटतम जेबीवीएनएल कार्यालय जाकर या फिर वाट्सऐप नंबर 9155029417 पर बिजली बिल की फोटो व कंज्यूमर नंबर भेजकर अपना मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं। इसके अलावा कंज्यूमर टोल-फ्री नंबर 1912 पर भी सहायता ली जा सकती है।

मीटर रीडर नहीं जाएंगे घर

अब मीटर रीडर उपभोक्ताओं के घर रीडिंग लेने नहीं जाएंगे। सारी सूचनाएं रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजी जाएंगी। उपभोक्ताओं को हर महीने दो अलग-अलग राशि का बिल भी दिख सकता है। यह इसलिए होता है क्योंकि सब्सिडी बाद में जुड़ती है। ऐसे में अंतिम तारीख (30 या 31) को जो बिल आता है, उसे ही फाइनल मानकर भुगतान करना चाहिए।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe