हजारीबाग: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई द्वारा सील किए गए राज गेस्ट हाउस में साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ की खबर सामने आई है। शुक्रवार सुबह दिल्ली और पटना की सीबीआई टीम जब गेस्ट हाउस पहुंची, तो उन्होंने पाया कि कई दस्तावेज और सामान बिखरे हुए थे और बिल्डिंग के पहले तल्ले पर पीछे की खिड़की की कुंडी खुली हुई थी।
सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक, यह संकेत मिलते हैं कि साक्ष्यों को मिटाने के उद्देश्य से किसी ने गेस्ट हाउस में घुसने की कोशिश की। इस दौरान गेस्ट हाउस में दो-तीन चाबी के गुच्छे भी मिले, जिनका उपयोग गेस्ट हाउस के ताले खोलने के लिए किया गया था। कुछ दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ भी की गई थी, जिससे सीबीआई ने स्थानीय फोटोग्राफर की मदद से घटना की तस्वीरें भी लीं।
इस घटना की जानकारी मिलते ही कटकमदाग थाना ने जीडी दर्ज की और स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। सीबीआई टीम इस जांच के दौरान कटकमदाग पुलिस के साथ थी। उल्लेखनीय है कि राज गेस्ट हाउस के मालिक राजकुमार सिंह उर्फ राजू को सीबीआई ने 16 जुलाई को गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल जेल में हैं।
इस बीच, गेस्ट हाउस के बगल की किराना दुकान में भी चोरी की घटना हुई है। दुकान के शटर को तोड़कर अपराधियों ने चोरी की और यह शटर गेस्ट हाउस से जुड़ा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि ध्यान भटकाने के लिए इस दुकान में चोरी की गई हो।
नीट पेपर लीक मामले में गेस्ट हाउस के संचालक राजकुमार सिंह के अलावा, ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम और पत्रकार जमालुद्दीन को भी गिरफ्तार किया गया है। इनकी निशानदेही पर सीबीआई को कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले थे।
राज गेस्ट हाउस में हुई इस घटना ने सवाल खड़ा कर दिया है कि कौन से महत्वपूर्ण साक्ष्य थे जो इस गेस्ट हाउस में मौजूद थे और जिन्हें हटाने के लिए यह कदम उठाया गया। इस घटना के बाद सीबीआई ने मामले की तफ्तीश को और तेज कर दिया है।