रांचीः आज देवघर में सांस्कृतिक कार्यक्रम सत्य, शिव और संगीत का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम महाकाल सेवा शिविर औरंगाबाद, कांवरिया पथ में हो रहा है. कार्यक्रम न्यूज 22स्कोप की ओर से आयोजित की जा रही है. कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक गायिका अनुपमा यादव प्रस्तुति देंगी. कार्यक्रम की शुरूआत शाम 6ः30 बजे से होगी, जो देर रात चलेगी. गायिका अनुपमा यादव की सुरों में शिव भक्ति होगी. कार्यक्रम की लाइव प्रस्तुति न्यूज 22स्कोप के वेबसाइट के https://22scope.com/live-tv/ के लाइव टीवी पर उपलब्ध है.
न्यूज 22स्कोप के संग दिखेगा शिव भक्ति का रंग, 6ः30 बजे से गायिका अनुपमा यादव की सुरों में होगी शिव भक्ति
- Advertisement -