Night Girl Whisky शराब का भंडाफोड़…….

Night Girl Whisky शराब का भंडाफोड़.......

Dhanbad- धनबाद में उत्पाद विभाग को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में डुप्लीकेट Night Girl Whisky शराब के कारोबार भंडाफोड़ किया है। विभाग ने छापेमारी करते हुए कई पेटी शराब का बोतल बरामद किया है। बरामद की गई इस शराब की कीमत लगभग 4 लाख रुपए बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार यह शराब आने वाले लोकसभा चुनाव और होली जैसे त्योहारों में खपाने के मकसद से रखा गया था।बता दें कि धनबाद में उत्पाद विभाग लगातार अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करते आ रही है। लोकसभा चुनाव और होली के मद्देनजर अवैध शराब की बिक्री पर रोक को लेकर उत्पाद विभाग लगातार छापेमारी अभियान भी चला रही है।

ये भी पढ़ें-सीता सोरेन के बीजेपी में जाने के बाद JMM ने ये क्या बोल दिया ! 

इसी क्रम में मंगलवार को उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उत्पाद विभाग ने जोड़ा फाटक स्थित चांदमारी में मनोज साव के घर में छापेमारी अभियान चला कर ₹4 लाख कीमत की डुप्लीकेट नाइट गर्ल व्हिस्की की करीब 96 पेटी अवैध शराब जब्त किया हैं। वही अवैध शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया।

चुनाव और होली में खपाने की थी योजना

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए सहायक उत्पाद आयुक्त संजय मेहता ने बताया कि मनोज साव के घर में नाइट गर्ल लेबल लगी नकली व्हिस्की लाकर अप्पू सिंह द्वारा अरुणाचल प्रदेश से लाकर बिक्री के लिए रखा गया था।

ये भी पढ़ें-हाय रे दुख, प्रिंट रेट से अधिक वसूल रहे शराब दुकानदार, वीडियो वायरल…… 

इन शराब को चुनाव तथा होली के अवसर पर अवैध तरीके से यहां खपाया जा रहा था। इसकी सूचना मिलने पर विभाग ने छापेमारी करते हुए शराब जब्त की गई है। लगातार इस तरह के अभियान चलाए जाते रहे हैं और आगे भी चलाए जाते रहेंगे।

Share with family and friends: