पटना: पार्टी और परिवार से हटाये जाने के बाद अब राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में जुट गये हैं। तेज प्रताप यादव ने राजद का दरवाजा बंद देख अब टीम तेजप्रताप नामक ग्रुप बना कर अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं और चुनावी मैदान में उतरने की कवायद में जुट गये हैं। शनिवार को तेज प्रताप यादव एक अलग ही अंदाज में दिखे।
उनके सर पर हरी टोपी की जगह पिली टोपी में दिखे। इस दौरान पत्रकारों ने जब उनसे बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि हमने टीम तेज प्रताप नाम का एक प्लेटफ़ॉर्म बनाया है और हम अपने प्रतिदिन के क्रियाकलापों को इस प्लेटफ़ॉर्म पर अपडेट करते हैं। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर दावा किया कि वे महुआ से चुनाव लड़ेंगे। तेज प्रताप ने कहा कि महुआ से चुनाव लड़ने की घोषणा उन्होंने पहले कर रखी है।
यह भी पढ़ें – लालू की टीम में राबड़ी, जगदानंद सिंह को मिली बड़ी जिम्मेवारी, तेजस्वी यादव…
उनके इस घोषणा से कई लोग जलने लगे होंगे तो इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। इस दौरान तेज प्रताप ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि आपलोग कहां हैं, वे आ चुके हैं। वे बहुत पहले ही राजनीति में आ चुके हैं अब उनसे पूछिए चुनाव लड़ेंगे या नहीं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें– बिहार में महा जंगलराज है या राक्षस राज? गयाजी की घटना पर तेजस्वी यादव ने…
पटना से विवेक रंजन पांडेय की रिपोर्ट