पूर्णिया : भारत और पाकिस्तान के युद्ध काल के बीच पूर्णिया रीजन की अतिसंवेदन शीलता को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर समुचित दिशा निर्देश दिए। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी और मंत्री लेसी सिंह के अलावा पूर्णिया और कोशी प्रमंडल के सभी वरिष्ट अधिकारी उपस्थित थे। समाहरणालय के महानंदा सभागार में सीएम की रिव्यू मीटिंग करीब 40 मिनट तक चली।
CM नीतीश ने सबसे अधिक रेल सुविधा निर्बाध हो इस पर दिशा निर्देश दिया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबसे अधिक रेल सुविधा निर्बाध हो इस पर दिशा निर्देश दिया। कटिहार जोन के डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमें निर्देश दिया है कि रेल प्रखंड के सभी अतिसंवेदनशील इलाका सीमावर्ती क्षेत्र पर 24 घंटे की अहर्निश सुरक्षा मुस्तैद हो। भीड़भाड़ वाले स्टेशन पर सघन जांच हो। बॉडर इलाके की पटरियों पर निरंतर नजर बनी रहे।
यह भी पढ़े : Breaking : CM नीतीश आज पूर्णिया में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर करेंगे बड़ी बैठक
यह भी देखें :
श्याम मोहन की रिपोर्ट
Highlights