सुधाकर को कोसते रहे नीतीश, चुपचाप सुनते रहे तेजस्वी

नीतीश ने सुधाकर को तेजस्वी के सामने ही दिया जवाब, किसानों के लिए काम कर रही है सरकार

PATNA : तेजस्वी यादव के सामने सुधाकर सिंह का नाम लेने से नीतीश कुमार भड़के. उन्होंने तेजसवी यादव के सामने ही सुधाकर सिंह को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि सरकार अपना काम कर रही है. वो किसानों के हितों की रक्षा के लिए काम कर रही है. किसी के कुछ भी बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने लगातार सुधाकर सिंह के हमले का जवाब देते हुए कहा कि छोड़िये बिहार की सरकार किसानों के लिए समर्पित है.

‘पुण्यतिथि पर कर्पूरी ठाकुर को किया याद’

नीतीश कुमार ने कहा कि कर्पूरी जी की पुण्यतिथि है. आज ही के दिन काफ़ी कम उम्र में उनका निधन हो गया था. हम सबका काफ़ी जुड़ाव उनसे रहा है. बीबीसी के दफ़्तर पर आईटी रेड पर कहा की हमने भी न्यूज़ देख है. बीबीसी पूरी दुनिया है लेकिन इस तरह के रेड क्या है सभी जानते है. क्या हो रहा है सभी जानते है.
हमारा काम है केवल सेवा करना है. उन्होंने इस मामले पर कुछ भी साफ-साफ नहीं कहा.
हमारे खिलाफ बोलने वाले बोलते रहें

सुधाकर को कोसते रहे नीतीश – तेजस्वी के सामने ही सुधाकर का नाम सुनकर भड़के नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे ख़िलाफ़ बोलने वाले बोलते रहें. आजकल पहले से भी ज़ायदा काम करतै है. यात्रा में भी हमने किसानों के लिए काम करते है. हमारे द्वारा किए गये काम को ही लोगांे को जानने की जरुरत है
शहर और गाँव का बराबर डेवलपमेंट हो रहा है. भारत को 2024 के पहले हिंदू राष्ट्र बनाने के बयान पर कहा की यह संभव है क्या. महात्मा गांधी के संकल्प को आगे बढ़ाने में हमसब लगे हुए है

राज्य ने अपने संसाधन से बिहार का विकास किया है
अडाणी मामले में संसद में जेपीसी की गठन के बारे में उन्होंने कहा कि यह जायज़ माँग है. हम सब भी सांसद रहे हैं उसको पूरा किया जाता रहा है.

Share with family and friends: