Patna– जातिगत जनगणना पर निर्णय – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उम्मीद जतायी है
कि पांच राज्यों का चुनाव संपन्न होने के बाद जातिगत जनगणना की शुरुआत की जाएगी.
नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार की मंशा इसको लेकर पूरी तरह साफ है, एक बार जातिगत जनगणना
हो जाती है तो विकास कार्यों को रफ्तार देने में मदद मिलेगी. जातिगत जनगणना को लेकर कहीं कोई दो राय नहीं है.
एक बार पांच राज्यों को चुनाव संपन्न हो जाय तो इस पर निर्णय लिया जाएगा.
बता दें कि जातिगत जनगणना को लेकर बिहार में सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष भी अपनी सहमति दे चुका है,
बिहार विधान सभा से जातिगणना को लेकर एक मत से प्रस्ताव भी पास किया गया है.
केन्द्र सरकार की ओर से जातिगत जनगणना से इंकार करने पर राज्य सरकार ने इस मामले में
अपने संसाधन से जातिगत जनगणना करवाने का निर्णय लिया था. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने
जाति जनगणना पर नीतीश कुमार को अपना समर्थन दिया है. सरकार में शामिल भाजपा ने
केन्द्र सरकार के रुख के विपरीत जातिगत जनगणना पर नीतीश कुमार को समर्थन देने का फैसला किया है.
तेजस्वी यादव जाति जनगणना के सवाल पर लगातार सरकार पर हमलावर है. इस मुद्दे पर सरकार
को घेरने की कोशिश की जाती रही है. इस बीच नीतीश कुमार ने पांच राज्यों के चुनाव के बाद
जातिगत जनगणना को करवाने की घोषणा कर दी है.