Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Koderma: छठ की खरीदारी करने आई महिला से चेन छिनतई, ऐसे हुई वारदात

Koderma: कोडरमा जिले में चेन स्नैचर गिरोह सक्रिय है। शुक्रवार दोपहर झुमरीतिलैया शहर के झंडा चौक के पास छठ की खरीदारी करने आई एक महिला के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात हुई। दो महिला स्नैचर, जिनमें से एक के साथ एक बच्ची भी थी, ने महिला के गले से सोने की चेन छीन ली और भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गईं।Koderma: महिला से चेन छिनतई पीड़िता ने मामले की शिकायत तिलैया थाना में दर्ज कराई है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि आरोपितों की पहचान की जा सके। घटना के बाद इलाके की महिलाओं में...

जनसुराज प्रत्याशी बिट्टू सिंह ने शिवपुरी इलाके में किया भ्रमण,जनता से मांगा जीत का आशीर्वाद

जनसुराज प्रत्याशी बिट्टू सिंह ने शिवपुरी इलाके में किया भ्रमण, जनता से मांगा जीत का आशीर्वाद पटना : दीघा विधानसभा से जन सुराज प्रत्याशी रितेश रंजन उर्फ बिट्टू सिंह अपने जन समर्थकों के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रहे हैं। आज जनसुराज प्रत्याशी बिट्टू सिंह ने शिवपुरी इलाके का दौरा किया। इसी क्रम में बोरिंग रोड स्थित शिवपुरी मोहल्ला में लोगों से मुलाकात की और लोगों से आशीर्वाद में समर्थन की अपील की।आपको बता दे की दीघा विधानसभा से जनसुराज के बिट्टू सिंह एक कर्मठ और जुझारू प्रत्याशी हैं जो लगातार अपने समर्थकों के बीच रहते...

Gumla: ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत जागरूकता रथ को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Gumla: 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत आज गुमला सदर अस्पताल परिसर से उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह जागरूकता रथ गुमला जिले के सभी प्रखंडों में भ्रमण कर आमजन को बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा और समानता के प्रति जागरूक करेगा।Gumla: बेटियां समाज की शक्ति इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि बेटियां समाज की शक्ति हैं। उनके प्रति भेदभाव समाप्त कर शिक्षा एवं सशक्तिकरण की दिशा में ठोस प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग दें। जागरूकता रथ...

मणिपुर में नीतीश कुमार को लगा बड़ा झटका, जदयू के 5 विधायक बीजेपी में शामिल

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

पटना : मणिपुर में नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को बड़ा झटका लगा है.

मणिपुर में जदयू के 5 विधायक सत्तारुढ़ बीजेपी में शामिल हो गये.

बीजेपी ज्वाइन करने वाले जेडीयू विधायकों में केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन,

पूर्व पुलिस महानिदेशक एएम खाउटे और थांगजाम अरूण कुमार शामिल हैं.

एएम खाउटे और थांगजाम अरूण कुमार ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट की मांग की थी,

लेकिन इसमें सफलता नहीं मिलने पर दोनों जदयू में शामिल हो गये थे.

मणिपुर विधानसभा के सचिव ने जारी किया बयान

मणिपुर विधानसभा के सचिव के मेघजीत सिंह की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि

अध्यक्ष ने संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत जदयू के पांच विधायकों के बीजेपी में विलय को स्वीकार किया है.

जेडीयू ने इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में 38 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे,

जिसमें से छह सीटों पर जीत दर्ज की थी. इनमें से अब 5 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

एक विधायक अभी भी जेडीयू में है.

जदयू को बड़ा झटका – पिछले नौ दिनों में जदयू को लगा दूसरा झटका

बहरहाल एक तरफ नीतीश कुमार के राष्ट्रीय राजनीति में जाने की बात हो रही है.

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी लगातार उनकी पार्टी में सेंध लगा रही है.

जदयू को पिछले नौ दिनों में ये दूसरा झटका लगा है. इससे पहले 25 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के एकमात्र विधायक तेकी कासो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए थे.

अरुणाचल प्रदेश में भी जदयू 6 विधायक बीजेपी में हुए थे शामिल

जदयू ने 2019 में हुए अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में सात सीटें जीती थीं. चुनाव नतीजों में जेडीयू बीजेपी के बाद राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी थी. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा 41 सीटों पर जीत दर्ज की थी. हालांकि जदयू के 6 विधायक बाद में बीजेपी में शामिल हो गए थे.

नीतीश कुमार ने बिहार में बीजेपी से तोड़ा था गठबंधन

गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने बिहार में पिछले महीने ही बीजेपी से नाता तोड़ा था. नीतीश कुमार ने बीजेपी पर अपमानित करने और जेडीयू को तोड़ने के आरोप लगाते हुए खुद को एनडीए से अलग कर लिया था. इसके बाद नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन से हाथ मिलाया. महागठबंधन की नई सरकार में नीतीश कुमार एक बार फिर सीएम बने और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली थी.

Related Posts

तेज प्रताप ने दिया बड़ा सियासी संकेत, कहा- ‘किसी से दुश्मनी...

पटना : जनशक्ति जनता दल (JJD) पार्टी के प्रमुख और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव...

बक्सर में अमित शाह ने कहा- छठ मईया बिहार के लोगों...

बक्सर : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज यानी 24 अक्टूबर को सिवान जिले के बड़हरिया में विशाल जनसभा करने के...

सिवान में गरजे शाह, कहा- ये भूमि महान राजेंद्र बाबू की...

सिवान : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बड़े नेता चुनावी मैदान में पूरी तरह उतर चुके हैं। आज भारतीय...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel