बीजेपी के साथ फिर जाएंगे नीतीश कुमार, पीके का दावा

राज्यसभा में भाजपा की कर रहे मदद, बिहार में गठबंधन बना कर लोगों को ठग रहे हैं सीएम नीतीश- प्रशांत किशोर

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से बीजेपी के साथ जाएंगे.

इसके लिए वह बीजेपी के कई नेताओं के संपर्क में हैं. क्योंकि नीतीश कुमार

राज्यसभा में बीजेपी की मदद कर रहे हैं. यह दावा चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने किया है.

बिहार की जनता को ठग रहे हैं सीएम नीतीश

जनसुराज यात्रा पर निकले पीके ने पश्चिम चंपारण के भेड़ीहरवा पंचायत में लोगों को

संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया.

उन्होंने कहा कि जब आपने एनडीए छोड़ दिया है तो उस पद को क्यों नहीं छोड़ रहे हैं?

उस पद को छोड़िए या उस सांसद को हटाइए. प्रशांत किशोर का इशारा

जदयू सांसद व राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह की ओर था.

उन्होंने कहा, राज्यसभा में बिल पास कराने के लिए अपने दल के व्यक्ति को लगाए हुए हैं, और बिहार में गठबंधन बनाकर बिहार की जनता को फिर से ठगने का प्रयास कर रहे हैं.

उप सभापति हरिवंश के जरिए हो रही बातचीत

प्रशांत किशोर का कहना है कि नीतीश कुमार ने जदयू से राज्यसभा सदस्य और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के माध्यम से भाजपा के साथ संचार की एक लाइन खुली रखी है. उन्होंने कहा कि हरिवंश को इस कारण से अपने राज्यसभा पद से इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा गया है, भले ही जदयू ने भाजपा से नाता तोड़ लिया हो. उन्होंने कहा, लोगों को यह ध्यान में रखना चाहिए कि जब भी ऐसी परिस्थितियां आती हैं, तो वह भाजपा में वापस जा सकते हैं और इसके साथ काम कर सकते हैं.

जदयू ने प्रशांत किशोर के दावों का किया खंडन

प्रशांत किशोर के इस दावे के बाद जदयू की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई. पार्टी के प्रवक्ता और सीनियर लीडर केसी त्यागी ने कहा कि मुख्यमंत्री सार्वजनिक रूप से यह घोषणा कर चुके हैं कि वे अपने जीवन में कभी बीजेपी के से हाथ नहीं मिलाएंगे. त्यागी ने प्रशांत किशोर के दावों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 50 साल से अधिक वक्त से सक्रिय राजनीति में हैं और पीके ने छह माह पहले से राजनीति शुरू की है. केसी त्यागी ने कहा कि प्रशांत किशोर का यह दावा भ्रम फैलाने वाला है.

रिपोर्ट: प्रणव राज

Share with family and friends: