पटना : भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री स्व. मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के अवसर पर श्रीकृष्ण स्मारक भवन परिसर में आज आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्व. मौलाना अबुल कलाम आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, वित्त, वाणिज्य कर सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह, विधि मंत्री शमीम अहमद, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद डाॅ. खालिद अनवर सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी स्व. मौलाना अबुल कलाम आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।