शिक्षामंत्री के विवादित बयान के बाद विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार पर बोला हमला
PATNA: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए उन्होंने खेल खेला है इसी की परिणिति दिखाई दे रही है. शिक्षामंत्री के रामचरित मानस पर दिया गया बयान इसी का नतीजा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का बिहार से अंत हो जाएगा. वो 22 सीटों से नीचे सिमट जाएंगे. यह अंत का सूचक होगा.
‘बिहार को अपमानित करने वाला कभी बिहार का हितैषी नहीं हो सकता’
विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार को अपमानित करने वाला
बिहार का कभी हितैषी और लीडर नहीं हो सकता है जो
भी इस बयान का समर्थन करता हो चाहे वह जगदानंद सिंह हो
और चाहे आरजेडी के लीडर हो उनका विनाश काले विपरीत बुद्धि हो गया है, इनका विनाश होना है उन्होंने सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि राजा राम को मर्यादा पुरुषोत्तम राम भगवान राम के रूप में पंडित करने में उनकी शक्ति की अहम भूमिका रही है.
बिहार की जनता राम के अपमान का बदला लेगी: विजय
बिहार की जनता मर्यादा पुरुषोत्तम राम के अपमान का बदला जरूर लेगी जो सबके दिल में बसते हैं राम अगर इतनी हिम्मत है तो इस्लाम के बारे में कोई बोल कर दिखाएं तो सर कलम हो जाएगा वही हमारे सनातन धर्म पर कोई भी कुछ भी टिप्पणी कर देगा ऐसा करने वाले का सामाजिक बहिष्कार करना चाहिए और यह बिहार का शिक्षा मंत्री नहीं हो सकता अगर यह माफी नहीं मांगते हैं तो पूरे देश में आंदोलन होगा.
रिपोर्ट: राजीव कमल