पटना : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) ने अभी थोड़ी देर पहले पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए बड़ी बात कही दी है। उन्होंने कहा कि हमलोग इस बार बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनाएंगे।
Highlights
तेजस्वी दिल्ली में कांग्रेस के साथ जीतनी बैठक करना हैं कर लें सरकार नहीं बना पाएंगे – सैयद शाहनवाज हुसैन
वहीं शाहनवाज हुसैन ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली में कांग्रेस के साथ जीतनी बैठक करना है कर लें लेकिन बिहार में उनकी सरकार बनने वाली नहीं है। साथ हीं शाहनवाज हुसैन ने राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को लेकर कहा कि हमको किसी को सर्टिफिकेट लेने की आवश्यकता नहीं है। भाजपा में समाज के सभी का इज्जत है, इसलिए हमको किसी से भी सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। बता दें कल पशुपति पारस ने भरी सभा में एनडीए से अलग होने की बातें कही थी, जिस पर शाहनवाज हुसैन ने पलटावार किया है।
यह भी पढ़े : खड़गे-तेजस्वी की मुलाकात पर बिहार में जमकर राजनीति, आपस में भिड़े JDU-RJD
यह भी देखें :
अंशु झा की रिपोर्ट