नीतीश का मल्लिका अर्जुन खड़के से आज मुलाकात

पटना: सीएम नीतीश की दिल्ली में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़के से आज मुलाकात होगी. एक दिन पहले अरविंद केजरीवाल से नीतीश कुमार की मुलाकात हुई थी. दोनों की 40 दिन में यह दूसरी मुलाकात हुई है.

22Scope News

नीतीश पहले ही दावा कर रहें है कि भारतीय जनता पार्टी चुनी हुई सरकार के साथ अन्याय कर रही है इसलिए विपक्षी एकजुटता बहुत जरूरी है. इस संबंध मे उनका बायान भी सामने आया है. मिशन 2024 में आम आदमी पार्टी का साथ इसलिए भी जरूरी है कि न सिर्फ दिल्ली बल्कि पंजाब मे भी उनकी सरकार है.

इधर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बिहार आने पर आरजेडी पार्टी के अंदर नेताओं को मिली नई जिम्मेदारी दिगई है अंबेडकर परिचर्चा सम्मेलन 28 मई तक पूरे बिहार में 534 प्रखंड में चलेगा.

जिसमें पार्टी की विचारधारा गांव-गांव तक पहुंचाने की जिम्मेवारी नेताओं पर होगी. जिसमें खासतौर पर उदय नारायण चौधरी को गया भोला यादव को दरभंगा श्याम रजक को समस्तीपुर राम विजय साहू को मुंगेर और वृषण पटेल को वैशाली की जिम्मेवारी दी गई.

एंकर 3 राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिले अभी भी हिट वेब से गुजर रहे दिन का तापमान 42 डिग्री के पार है ऐसे में भीषण गर्मी और तेज धूप से जनजीवन अस्त व्यस्त है मौसम विभाग की माने तो 24 से 25 मई को बारिश के आसार नजर आ रहे हैं.

 

Share with family and friends: