6 साल की बच्ची का अबतक नहीं मिला कोई सुराग, पुलिस तलाश में जुटी

6 साल की बच्ची का अबतक नहीं मिला कोई सुराग, पुलिस तलाश में जुटी

सासाराम : खबर रोहतास जिला के डेहरी से है जहां 31 दिसंबर की शाम डेहरी थाना क्षेत्र के न्यू डिलिया मोहल्ले से गायब छह वर्षीय बच्ची उमरा का अबतक कोई सुराग नहीं मिला है। बता दें कि घर के दरवाजे के पास खेल रही छह वर्षीय बच्ची उमरा अचानक लापता हो गई थी। परिवार के लोगों ने पहले अपने स्तर से ढूंढा, उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। एक सप्ताह से पुलिस बच्ची की तलाश में लगी हुई है लेकिन अबतक इसकी इसमें कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

रोहतास एसपी रौशन कुमार खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। आसपास के कई थानों की पुलिस अधिकारियों को भी इसके लिए लगाया गया है। इधर, बच्ची के परिजन अनहोनी की आशंका से चिंतित में है। उमरा बहुत ही प्यारी बच्ची है और घर के दरवाजा के पर ही खेलते-खेलते गायब हो गई है। इसके लिए पुलिस ने पिछले कई दिनों से डॉग स्क्वायड की टीम को भी लगाया है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी इसकी जानकारी शेयर की जा रही है लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली है।

यह भी देखें :

परिवार के लोगों का कहना है कि उन लोगों ने अपने स्तर से भी प्रयास किया है लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला है। सीडीपीओ वंदना मिश्रा ने बताया कि आसपास के क्षेत्र की तलाशी के बाद बगल के तालाब को भी देखा गया है। पुलिस अपने स्तर से पूरा प्रयास कर रही है। वहीं जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, परिजनों का हाल बेहाल होता जा रहा है।

यह भी पढ़े : जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

सलाउद्दीन की रिपोर्ट

Share with family and friends: