रांची: 15 अगस्त की सुबह 6 से रात 10 बजे तक शहर में बडे़ वाहनों की नो-इंट्री रहेगी। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। समारोह में आने-जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मोरहाबादी मैदान स्थित आयोजन स्थल तक सिर्फ पासयुक्त वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी। ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने सोमवार को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है।
वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने वाहन सवारों को रोकने के लिए मोरहाबादी स्थित आयोजन स्थल के चारों तरफ 15 जगहों पर ड्रॉप गेट लगाए हैं। सभी ड्रॉप गेट पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। सुरक्षा में तैनात जवानों को सख्त निर्देश दिया गया है कि ड्रॉप गेट से आगे सिर्फ पासयुक्त वाहनों को ही जाने की अनुमति देंगे।
यहां तक ही आ सकेंगे बड़े वाहन
• रिंग रोड से बोड़या के रास्ते शहर तक आने वाले वाहन बोड़ेया तक चाईबासा-खूंटी से शहर की ओर आने वाले वाहन बिरसा चौक तक पलामू लोहरदगा से शहर की ओर आने वाले वाहन तिलता चौक, रातू तक गुमला, सिमडेगा से शहर की ओर आने वाले वाहन आईटीआई बस पड़ाव तक
• जमशेदपुर से रांची की ओर आने वाले वाहन दुर्गा सोरेन चौक नामकुम तक जमशेदपुर सदाबहार चौक के रास्ते शहर तक आने वाले वाहन कुसई घाघरा तक पतरातू से ककि रोड होते हुए शहर तक आने वाले वाहन चांदनी चौक तक बूटी मोड़ से बरियातू रोड होते हुए शहर तक आने वाले वाहन बूटी मोड़ तक
यहां कर सकेंगे पार्किंग
• मुख्यमंत्री का कारकेड और वीवीआईपी वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था मुख्य मंच के पीछे की गई है।
•पदाधिकारियों के वाहनों को मुख्य मंच के पश्चिम नीलांबर- पीतांबर पार्क के समीप लगाने की व्यवस्था की गई है।
• वीवीआईपी पास युक्त वाहन मुख्य मंच के पश्चिम में बने पार्किंग स्थल पर पार्क किए जाएंगे।
• मीडियाकर्मियों के लिए बापू वाटिका के सामने स्थित आर्मी ग्राउंड से सटे स्थल पर पार्किंग की व्यवस्था होगी।