कितना भी जोर लगा लें ओवैसी, कुढ़नी में नहीं जीतेगी बीजेपी-जेडीयू

PATNA: कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की

पार्टी एआईएमआईएम के मैदान में उतरने पर जेडीयू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

पार्टी नेता और मंत्री जयंत राज ने असदुद्दीन ओवैसी को

सीधे-सीधे बीजेपी का एजेंट बता दिया है. उन्होंने कहा कि

ओवैसी चाहे जितना भी जोर लगा लें लेकिन बीजेपी को नहीं जिता पाएंगे.

जयंत राज ने कहा कि अल्पसंख्यक महागठबंधन के साथ

मजबूती से खड़ा है इसलिए मुस्लिम वोटों में सेंधमारी की

उनकी कोशिश कामयाब नहीं होगी. उनके आने से कोई

फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि जनता सब जानती है.

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव भी जेडीयू उम्मीदवार के पक्ष में

प्रचार करने जाएंगे. हालांकि जब उनसे वीआईपी पार्टी के

उम्मीदवार के बारे में पूछा गया तो मंत्री के सुर बदल गए.

कितना भी जोर लगा लें असदुद्दीन ओवैसी

उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी एक सेल्फ पार्टी है

और वो पहले भी चुनाव लड़ती रही है.

मुकेश सहनी ने निलाभ कुमार को दिया टिकट

आपको बता दें कि मुकेश सहनी ने अपनी पार्टी से निलाभ कुमार को टिकट दिया है

जो भूमिहार जाति से आते हैं. यहां भूमिहार मतदाताओं की संख्या

लगभग चालीस हजार है. माना जा रहा है कि भूमिहार वोटों में

सेंधमारी कर वो महागठबंधन को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

पिछले दिनों बोचहां और मोकामा उपचुनाव के दौरान भूमिहार मतदाताओं

का बीजेपी की बजाए महागठबंधन की ओर रूझान दिखा था.

इसका खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ा था.

इससे भी महागठबंधन की उम्मीद जगी है.
कुढ़नी से बीजेपी ने पूर्व विधायक केदार गुप्ता को

और जेडीयू ने पूर्व विधायक मनोज कुशवाहा को

अपना उम्मीदवार बनाया है. केदार गुप्ता पिछले चुनाव में महज सात

सौ बारह वोटों से राजद के अनिल सहनी से हार गए थे.

मतदाताओं के बीच उनकी पकड़ को देखते हुए ही

बीजेपी ने उन्हे फिर से उम्मीदवार बनाने का फैसला किया.

वहीं जेडीयू के मनोज कुशवाहा की भी मतदाताओं पर अच्छी पकड़ है.

कुढ़नी विधानसभा में भूमिहार, कुशवाहा, यादव और

मल्लाह वोटर्स की संख्या ज्यादा है, वहीं बनिया और

मुस्लिम वोटर्स भी प्रभावी हैं. ऐसे में मौजूदा राजनैतिक समीकरण थोड़ा पेचीदा दिख रहा है. बहरहाल जोर-आजमाईश जारी है और सभी पार्टियां जनता का मूड भांपने और वोटरों को रिझाने में जुटे हैं.

रिपोर्ट: प्रणव राज

अब 17-18 नवंबर को रांची में होगा झामुमो कार्यकर्ताओं का महाजुटान

Video thumbnail
सर्वदलीय बैठक में ओवैसी से लेकर राहुल तक मौजूद, कौन - कौन से हैं एजेंडे जानिये News 22Scope |
03:45
Video thumbnail
मुर्शिदाबाद मालदा को बांग्लादेश में मिलाने की बात करते फिर लिखा थैंक्यू पाकिस्तान, जानिए डिटेल....
05:42
Video thumbnail
JMM के सुप्रियो भट्टाचार्य ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए केंद्र सरकार पर उठाए सवाल
16:42
Video thumbnail
सुरक्षा में चूक को मुद्दा बनाते गृह मंत्री Amit Shah पर JMM का निशाना, क्या है मायने ....| 22Scope |
05:09
Video thumbnail
पहलगाम हमले पर अब कार्रवाई का इंतजार करते लोग किस कदर निकाल रहे गुस्सा देखिये
04:41
Video thumbnail
मंईयां सम्मान की अगली किश्त कब, जिन्हें नहीं मिले 7500 उन्हें बेसब्री से है सत्यापन सूची का इंतजार
06:11
Video thumbnail
डुमरी विधायक जयराम महतो के फोन के बाद देवेंद्र महतो ने मंत्री इरफान अंसारी को दी चेतावनी कहा.....
13:30
Video thumbnail
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर राजधानी रांची में भी लोगों का गुस्सा फूटा | Pahalgam Terror Attack
06:56
Video thumbnail
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का आदेश, तो क्या सीमा हैदर को भेजा जाएगा पाकिस्तान?
05:26
Video thumbnail
पटना के IIBM में नुक्कड़ नाटक का आयोजन, आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए रखा गया मौन
06:55