Hazaribagh: बड़कागांव विधानसभा में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने वर्तमान भाजपा विधायक रोशन लाल चौधरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनाव के बाद पूरे एक साल तक बड़कागांव में विकास कार्य ठप पड़े रहे, और जनता निराश है।
अंबा प्रसाद का कहना है कि वर्तमान विधायक ने चुनाव जीतने के बाद न तो जनता से संवाद बनाए रखा और न ही नई योजनाओं की शुरुआत की। उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र की समस्याओं को दरकिनार कर व्यक्तिगत राजनीतिक स्वार्थों को प्राथमिकता दी गई।
“मेरी स्वीकृत योजनाओं पर लगाया नाम, नई योजना नहीं बनी” — अंबा प्रसाद
अंबा प्रसाद ने आरोप लगाया कि वर्तमान विधायक ने उनके कार्यकाल में स्वीकृत योजनाओं पर ही काम कराया और केवल अपना नाम जोड़ने का प्रयास किया। उनके अनुसार, पिछले एक वर्ष में कोई नई योजना स्वीकृत नहीं हुई, जिससे बड़कागांव विधानसभा का विकास रुक गया है। उन्होंने दावा किया कि विस्थापितों से जुड़े मुद्दे जस के तस बने हुए हैं और स्थानीय लोगों में नाराज़गी बढ़ रही है।
विस्थापित क्षेत्र में बढ़ा असंतोषः
पूर्व विधायक ने कहा कि विस्थापित क्षेत्र के लोग मौजूदा विधायक से खुश नहीं हैं और कई गांवों में उन्हें विरोध का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि कुछ दिनों पहले बादम के महुलिया में उनके द्वारा स्वीकृत योजना के शिलान्यास तक की अनुमति ग्रामीणों ने विधायक को नहीं दी। उनका कहना है कि यह जनता के असंतोष और उपेक्षा की स्पष्ट तस्वीर है।
रिपोर्टः शशांक शेखर
Highlights
