Patna- पूर्णिया का जवाब पूर्णिया में- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा शासित राज्यों को निशाने पर लेते हुए कहा है कि किसी भी भाजपा शासित राज्य में कोई काम नहीं हो रहा, सिर्फ और सिर्फ प्रचार हो रहा है. सिर्फ प्रचार के सहारे शमा बांधी जा रही है. लेकिन हम काम करने वाले लोग हैं, मार्केटिंग की भाषा नहीं जानते.
पूर्णिया का जवाब पूर्णिया में- नीतीश कुमार
अमित शाह के बिहार को दौरे पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया ने कहा कि
इसका जवाब आपको पूर्णिया में ही मिलेगा.
दरअसल अमित शाह की रैली के बाद अब पूर्णिया में महागठबंधन की रैली होने जा रही है.
हालांकि इसकी तारीख की घोषणा अभी तक नहीं हुई है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जायेगी.
सुशील मोदी को कुछ ना कुछ बोलते ही रहना चाहिए
नीतीश कुमार पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर भी चुस्की लेने से पीछे नहीं हटें.
नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हे कुछ ना कुछ बोलते रहना चाहिए, पता नहीं कब केन्द्रीय नेतृत्व की कृपा दृष्टि
उन पर पड़ जाय और कहीं ना कहीं एडजस्ट कर दिया जाय.
पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए जमीन दिये जाने के सवाल पर कहा कि एयरपोर्ट को पहले ही जमीन दिया जा चुका है.
अब गृहमंत्री आये हैं तो कुछ ना कुछ तो बोलना ही होगा.
बिहार में लाखों नौकरियों का आदेश दिया जा चुका है
बिहार में नौकरियों का काम शुरु हो गया है, खाली पदों पर नियुक्ति का आदेश दिया जा चुका है.
इसके साथ ही गरीबों की आय बढ़ाने पर भी काम किया जा रहा है.
पशुपालन के क्षेत्र में बहुत सारे काम किए जा रहे हैं
75 फ़ीसदी लोग कृषि और पशुपालन पर निर्भर हैं,
यही कारण है कि कृषि विश्वविद्यालयों में वृद्धि की जा रही है.
जल्द ही खाली पड़े लाखों पदों पर नौकरियां दी जाएगी.
महिलाओं को शिक्षित करना हमारी प्रतिबद्धता है
बिहार में दूध का उत्पादन बढ़ाया जाएगा
महिलाओं के शिक्षित होने से प्रजनन दर घटेगा
बिहार में मछली का उत्पाद बड़ा है मछलियां बाहर से कमा रही हैं.