Ranchi : झारखंड के कुख्यात अपराधियों में शुमार अमन साहू (Aman Sahu) का ठिकाना अब बदल गया है। अमन साहू को आज गिरिडीह जेल से चाईबासा जेल में शिफ्ट किया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच आज अपराधी अमन साहू को चाईबासा जेल शिफ्ट किया गया।
ये भी पढ़ें- Hemant बाबू हामिन कर मांग कहिया पूरा होतौऊ, बताव तनी…
बता दें कि गिरिडीह जेल में रहते हुए अमन साहू ने जेल में विशेष सुरक्षा नहीं मिलन के कारण गिरिडीह जेल अधीक्षक के परिवार वालो और घर पर गोलीबारी की धमकी दी थी और साजिश रची थी। इस मामले को अमन साहू का गिरोह अंजाम दे पाता उससे पहले ही एटीएस की टीम ने अमन साहू गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
Aman Sahu को 30 महीने के अंदर में 9 बार किया जा चुका है शिफ्ट
जानकारी के लिए बता दें कि कुख्यात अपराधी अमन साहू को पिछले करीब 30 महीने के अंदर में 9 बार एक जेल से दूसरे जेल में शिफ्ट किया जा चुका है। उसकी धमकी से पहले लोगों में ही डर था पर अब तो वह सीधे तौर पर पुलिस को भी धमकी दे रहा है। जेल में बैठे-बैठे वह कारोबारियों को लगातार धमकी दे रहा है। अब देखना यह होगा कि चाईबासा जेल जाने के बाद उसका क्या रुख होता है।
ये भी पढ़ें- Shameful : यहां दो महिलाओं को जमीन में जिंदा गाड़ दिया गया और फिर…