Shameful : यहां दो महिलाओं को जमीन में जिंदा गाड़ दिया गया और फिर…

Shameful

Shameful

Ranchi : मध्यप्रदेश में दो महिलाओं को जमीन में जिंदा गाड़ दिया गया। उनका बस कसूर इतना था कि उन्होंने अपनी जमीन पर रास्ता बनाने का विरोध किया था। जिसके बाद वहां के दबंगो ने दोनों महिलाओं को बीच सड़क पर ही मोरम (मिट्टी) में जिंदा गाड़ दिया। मामला मध्यप्रदेश के रीवा का बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Hemant बाबू हामिन कर मांग कहिया पूरा होतौऊ, बताव तनी…

हालांकि समय रहते सूचना मिलने के बाद दोनों महिलाओं को जमीन से बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। दरअसल पूरा मामला यह है कि जिस जमीन में महिलाओं को गाड़ा गया वह जमीन पहले से ही विवादित है। इस जमीन पर पहले से ही दो पक्षों में विवाद चल रहा है।

Shameful : जमीन पर सड़क बनाने का विरोध करना महिलाओं को पड़ा महंगा

इसी बीच एक पक्ष के लोगों ने वहां रास्ता बनाने के लिए आज मोरम गिरवाया और डंपर, जेसीबी सहित कई वाहन सड़क निर्माण के लिए बुला लिए। इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगो को पता चल गया कि उनकी जमीन पर सड़क बनाया जा रहा है। दूसरे पक्ष से दो महिलाएं घटनास्थल पर पहुंची और उनकी खेत में सड़क बनाने का विरोध करने लगी, जिसके बाद पहले पक्ष के लोग गुस्से से तिलमिला गए।

ये भी पढ़ें- Shocking : एक महिला का एक दिन में 14 बार प्रसव, कैसे ! जानिए क्या है मामला… 

उन्होंने आव देखा ना ताव रास्ते में गिराए हुए मोरम को जेसीबी से महिलाओं के ऊपर ही गिरा दिया। जेसीबी के सहारे दोनों महिलाओं को मोरम से तोप दिया गया जिसमें एक महिला के गर्दन तक तो दूसरी महिला के कमर तक मोरम भर दिया गया। मामले की सूचना मिलने के बाद दूसरे पक्ष के अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों महिलाओें को मोरम से बाहर निकाला। मामले में आरोपियो के खिलाफ थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है।

 

 

 

Share with family and friends: