डिजीटल डेस्क : Canada में अब हुआ एक्शन, हिरासत में लिया गया खालिस्तानी आतंकी डल्ला। भारत और Canada के बीच जारी तल्ख रिश्तों से Canada के लिए वैश्विक स्तर पर बढ़ती परेशानी और हो रही किरकिरी के बीच अब नई जानकारी सामने आई है।
भारत के मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में शामिल खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला के खिलाफ Canada ने एक्शन लिया है। कनाडा की सुरक्षा बलों ने उसे हिरासत में लिया है। हालांकि Canada सरकार और पुलिस ने आधिकारिक तौर पर डल्ला की गिरफ्तारी के बारे में पुष्टि करने से इंकार किया है।
27-28 अक्टूबर को हुए शूटआउट में गिरफ्तार हुआ डल्ला
बता दें कि अर्श डल्ला को खालिस्तानी आतंकी और हरदीप सिंह निज्जर का साथी माना जाता है। डल्ला का नाम पिछले महीने 27-28 अक्टूबर को Canada में हुए शूटआउट में सामने आया था। बताया जा रहा है कि उसी मामले को लेकर डल्ला को हिरासत में लिया गया है।
डल्ला को हिरासत में लिए जाने की सूचना मिलते ही भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। फिलहाल सारा फोकस इस बात की पुष्टि करने पर है कि क्या डल्ला हिरासत में लिया गया है या नहीं।
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का भी ये मानना है कि 27-28 अक्टूबर को कनाडा में हुए शूटआउट में डल्ला शामिल था और भारत बीते कई दिनों से उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटा था।

अपनी पत्नी के साथ Canada में रह रहा था अर्श डल्ला
भारत की सुरक्षा एजेंसियों की मानें तो अर्श डल्ला अपनी पत्नी के साथ Canada में रह रहा है। कनाडा की एजेंसियों के मुताबिक हाल्टन रीजनल पुलिस सर्विस (एचआरपीएस) बीते सोमवार को मिल्टन में हुई गोलीबारी की जांच कर रही थी। उसी में डल्ला का नाम सामने आया है।
उस मामले में गुएल्फ पुलिस ने एचआरपीएस से शिकायत की थी। उस गोलीबारी में एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि दूसरा बच गया था। एचआरपीएस मेजर क्राइम ब्यूरो अब मामले की जांच कर रहा है और दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पंजाब के मोगा का रहने वाला है भारत का फरार मोस्ट वांटेड अर्श डाल्ला…
हॉल्टन हिल्स के 25 साल के लड़के और सरे बीसी के 28 साल के लड़के पर गलत इरादे से गोली चलाने का आरोप है। जमानत पर सुनवाई लंबित रहने तक दोनों आरोपियों को हिरासत में रखा गया है।
उस घटना में घायल लोगों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है और न ही उनकी पहचान उजागर की गई है। उस वजह से यह शक और भी गहरा रहा है कि क्या अर्श डल्ला को लेकर Canada की पुलिस सच नहीं बताना चाह रही है।
हालांकि भारत की सुरक्षा एजेंसियों के पास ऐसे कई इनपुट्स और पुख्ता जानकारी है की अर्श डल्ला लंबे वक्त से Canada में रह रहा है। गृह मंत्रालय ने उसे जनवरी 2023 में आतंकवादी की लिस्ट में डाला था। बता दें कि यह मोस्ट वांटेड अर्श डल्ला पंजाब के मोगा जिले का रहने वाला है।
Highlights




































