रांची: प्रदेश कांग्रेस अब सारे विवादों को किनारे कर लोकसभा चुनाव पर फोकस करेगी। प्रदेश कांग्रेस एक तरफ राज्य में सहयोगी दलों के साथ जल्द से जल्द सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए प्रयासरत है।
दूसरी ओर कांग्रेस के हिस्से में आने वाली लोकसभा सीटों से कौन उम्मीदवार होगा, इस पर भी काम कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर दिल्ली दौरे पर हैं।
जहां वे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बात करने के साथ ही स्क्रीनिंग कमेटी के साथ विचार मंथन कर रहे हैं। जिला अध्यक्षों से मिली सूची और जिन लोगों ने लोकसभा चुनाव मैं उम्मीदवार बनाने के लिए पार्टी को आवेदन दिया है, उन सभी सूची में शामिल नामों पर भी स्क्रीनिंग कमेटी के साथ विचार मंथन किया जा रहा है।
प्रयास यह किया जा रहा है कि जल्द उम्मीदवारों का नाम फाइनल कर दिया जाए, ताकि जो सीट कांग्रेस के हिस्से में आए उसपर तत्काल उम्मीदवार की घोषणा की जा सके। सभी जिलों में जकों का तैयारी चल रहा है। महागठबंधन पूरा वाक्त केलाय चुनाव लड़ेगा।
प्रदेश कांग्रेस ने संगठन में हर स्तर पर कमेटियों का गठन का काम 90 फीसदी तक पूरा कर लिया है। लक्ष्य यह है कि अगले एक माह के भीतर ही शेष बची कमेटियों के गठन का काम पूरा कर लिया जाए।
जल्द ही इसे 100 प्रतिशत में बदल दिया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी कई मौके पर इस बात को दुहरा चुके हैं कि प्रदेश कांग्रेस ने अपना 90 फीसदी काम पूरा कर लिया है। इस वजह से कांग्रेस चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है।