Tuesday, July 15, 2025

Related Posts

अब School में पत्रकार नहीं ले जायेंगे कैमरा और माइक, शिक्षा विभाग ने जारी किया…

पटना: बिहार में शिक्षा विभाग ने एक बड़ा निर्णय लिया है। शिक्षा विभाग के निर्णय के अनुसार अब कोई भी पत्रकार विद्यालय में किसी छात्र या शिक्षक से बात नहीं कर सकते हैं। किसी भी मामले को लेकर सिर्फ प्रधानाध्यापक ही प्रेस को जानकारी देने के लिए अधिकृत होंगे। शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने एक पत्र लिख कर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि विद्यालय में पत्रकारों के माइक, कैमरा इत्यादि लेकर घुसने और शिक्षक और छात्रों से बात करने पर रोक लगा दी है।

जिला शिक्षा अधिकारी को लिखे पत्र में निदेशक ने लिखा है कि अक्सर देखा जाता है कि विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि माइक और कैमरा लेकर अनधिकृत रूप से विद्यालयों में प्रवेश कर जाते हैं जिसकी वजह से छात्रों के शैक्षणिक कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है। छात्र और शिक्षकों का ध्यान शैक्षणिक कार्यों से भटक जाता है इसलिए अब कोई भी विद्यालय के अंदर छात्रों से बात नहीं कर पाएंगे। अगर कोई जानकारी होगी तो इसके लिए सिर्फ प्रधानाध्यापक अधिकृत होंगे जो कि पत्रकारों को किसी भी मुद्दे पर जानकारी दे सकेंगे।

यह भी पढ़ें-  किसी का था Liquor Mafia से सांठगाठ तो कोई करते थे नशा का कारोबार, एसपी ने चार थानाध्यक्ष…

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

School School

School

Highlights